– तलाक के विवाद में जानलेवा हमला: बाहर से गेट की कुंडी लगाकर भागे आरोपी, कमरे में रखा सामान जलकर खाक
– रामपुरा बस्ती की घटना: एसपी को परिवाद देने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, एएसआई रूपाराम कर रहे जांच
बीकानेर, 6 दिसंबर। बीकानेर के रामपुरा बस्ती इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुराल पक्ष के लोगों ने एक महिला को कमरे में सोते समय पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि महिला की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन कमरे का सामान जल गया।
पीडिता ने अपने जेठ और उसके साथी पर यह जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। एसपी को परिवाद देने के बाद पुलिस ने बीएनएस (BNS) की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
1 दिसंबर की रात की खौफनाक दास्तां
पीडिता संध्या तंवर (पुत्री लोकेश तंवर, निवासी गली नंबर 18, रामपुरा बस्ती) ने पुलिस को बताया कि घटना 1 दिसंबर की रात करीब 11:10 बजे की है। वह अपने पिता के घर के कमरे में सो रही थी।
तभी उसके जेठ भुवनेश देवड़ा और बंटी खान खिड़की के पास आए। उन्होंने खिड़की से पेट्रोल अंदर डाला और आग लगा दी।
- आग का तांडव: आग लगते ही कमरे की खिड़की, अंदर रखा सामान और पर्स जलने लगा।
- भागने का रास्ता बंद किया: संध्या ने जब शोर मचाया, तो आरोपी बाहर से मेन गेट की कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गए, ताकि वह बाहर न निकल सके।
तलाक के केस की रंजिश
संध्या ने बताया कि उसका अपने पति आनंद देवड़ा से कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसी रंजिश के चलते ससुराल पक्ष ने उसे जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया।
आरोप है कि वारदात के अगले दिन (2 दिसंबर) को आरोपी फिर गली में आए और उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया केस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 326 (जी) व 3 (5) के तहत जानलेवा हमले और आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच सउनि (ASI) रूपाराम को सौंपी गई है।

0 Comments