– IG विकास कुमार के निर्देश पर ANTF, ATS और सदर पुलिस की संयुक्त रेड
– भाजपा नेता श्याम हाड़ला और भगवान सिंह मेड़तिया लंबे समय से उठा रहे थे आवाज
बीकानेर, 3 दिसंबर। बीकानेर शहर के बीचों-बीच स्थित भुट्टों का बास इलाका, जो पिछले कुछ समय से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री का गढ़ बन चुका था, वहां आज पुलिस ने बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। ANTF (एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में एमडी (MD), स्मैक और चिट्टा बरामद किया है।
हैरानी की बात यह है कि इस इलाके में जानलेवा नशा खुलेआम टॉफियों की तरह बेचा जा रहा था।
ANTF, ATS और स्थानीय पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
यह कार्रवाई ANTF के आईजी विकास कुमार सिंह के निर्देशन में की गई।
- टीम का नेतृत्व: ANTF प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा और सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
- जाब्ता: कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए ATS (एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड) के जवानों को भी साथ रखा गया, जिन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी की।
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
भुट्टों का बास इलाके में नशे की खुलेआम बिक्री को लेकर लंबे समय से पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय निवासी और भाजपा नेता श्याम हाड़ला व भगवान सिंह मेड़तिया भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे थे और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने मौके से नशीले पदार्थों की खेप जब्त कर ली है और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मौके पर कार्रवाई और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस 'नशे की मंडी' का मुख्य सरगना कौन है।

0 Comments