– पुलिस की चेतावनी बेअसर: पिछले हफ्ते भी दी थी हिदायत, नहीं माने तो तोड़े केबिन
– सीओ सिटी अनुज डाल और सीआई धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ा
बीकानेर, 4 दिसंबर। बीकानेर के रानी बाजार स्थित चोपड़ा कटला में अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बने 'चार्ली कैफे' पर पुलिस ने बुधवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से छापा मारकर कैफे के केबिनों में बैठे कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया।
मौके से पुलिस ने कैफे संचालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि युवतियों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
पिछले हफ्ते भी दी थी चेतावनी
सीआई कोटगेट धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि चार्ली कैफे में सुबह से शाम तक युवक-युवतियों का संदिग्ध आना-जाना लगा रहता है और वहां बने केबिनों में अनैतिक गतिविधियां होती हैं।
हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने पिछले सप्ताह भी इसी कैफे में कार्रवाई की थी और संचालक को केबिन हटाने और गतिविधियां सुधारने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद संचालक ने नियमों की अनदेखी जारी रखी।
संचालक सहित ये हुए गिरफ्तार
बुधवार को शिकायत का सत्यापन होने पर सीओ सिटी अनुज डाल के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से शांतिभंग के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है:
- बालकिशन भाटी (संचालक) पुत्र पीरूराम भाटी (निवासी पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास, रानीबाजार)
- प्रभुलाल मेघवाल उर्फ प्रताप पुत्र मंगतु राम (निवासी पट्टी पेड़ा, रानीबाजार)
- वैभव झाम्ब पुत्र भूपेन्द्र झाम्ब (निवासी गुरुद्वारे के पीछे वाली गली, रानीबाजार)
- कुशल कोठारी पुत्र पवन कुमार कोठारी (निवासी महावीर चौक, गंगाशहर)
- नारायण माली पुत्र ताराचंद (निवासी पाबूचौक, गंगाशहर)
- जयदीप राजपूत पुत्र जगदम्ब सिंह (निवासी गणगौर स्कूल के पास, बंगलानगर)
संदिग्ध केबिन हटाए, संचालकों में हड़कंप
मौके पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे में बने संदिग्ध केबिनों को हटवा दिया। सीओ सिटी अनुज डाल ने शहर के सभी कैफे संचालकों को साफ चेतावनी दी है कि वे नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा ऐसे मामले सामने आए, तो पुलिस और भी सख्त कदम उठाएगी। इस कार्रवाई से शहर के अन्य कैफे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments