– स्कूल जाना छूटा: FIR दर्ज होने पर हथियारों के साथ घर धमके बदमाश, बोले- 'लड़की को उठाकर ले जाएंगे'
– मां के सामने बेटी से छेड़छाड़, 7 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर/खाजूवाला, 3 दिसंबर।बीकानेर के खाजूवाला थाना इलाके में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक छठी क्लास की बच्ची का स्कूल जाना छूट गया है। बदमाशों ने न केवल मासूम के साथ छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर उसकी मां के साथ भी मारपीट की और उनकी चुन्नी खींच ली।
हद तो तब हो गई जब पुलिस में शिकायत करने पर बदमाशों के परिजन हथियारों के साथ पीड़िता के घर आ धमके और लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी दी।
मां स्कूल छोड़ने गई तो रास्ता रोका
पीड़िता की मां ने एफआईआर में बताया कि उसकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 की स्टूडेंट है। गांव के कुछ लड़के उसे तंग कर रहे थे। जब बेटी ने यह बात बताई, तो 28 नवंबर को वह खुद बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी।
रास्ते में बाइक सवार मुखत्यार सिंह, जगदीश, गुलजार सिंह, विक्रम सिंह, हरमेश सिंह, सुख चेन सिंह और बलविन्द्र सिंह ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने अश्लील इशारे किए और रास्ता रोक लिया।
जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश
आरोप है कि मुखत्यार सिंह ने बेटी का हाथ पकड़कर उसे जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की। जब मां ने बेटी को बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनकी चुन्नी खींची। शोर मचाने पर लोग जमा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
केस दर्ज कराया तो हथियार लेकर आए
पीड़िता ने मंगलवार (2 दिसंबर) को थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार को बदमाशों के परिजन हरदयाल सिंह और उसके साथी लाठी और गंडासी जैसे हथियार लेकर उनके घर आ धमके।
उन्होंने धमकी दी, "हमारे लड़के ऐसे ही करेंगे, इस लड़की को उठाकर ले जाएंगे।" इस घटना के बाद से बच्ची इतनी डरी हुई है कि उसने घर से निकलना और स्कूल जाना बंद कर दिया है।
खाजूवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

0 Comments