Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बिजली चोरों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', भुट्टों की मस्जिद क्षेत्र में पुलिस के पहरे में BKESL की कार्रवाई; हर महीने हो रही थी 10 लाख की चोरी

India-1stNews



– 60 पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट रहे मौजूद: घरों के अंदर से बाहर निकाले मीटर, खुले तारों की जगह लगाई आर्मर्ड केबल

– 28 टीमों ने दिनभर चलाया अभियान, 1.20 लाख यूनिट बिजली चोरी का गढ़ बना था इलाका

बीकानेर, 6 दिसंबर।बीकानेर शहर के भुट्टों की मस्जिद क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ बीकेईएसएल (BKESL) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम दिया है। शहर पुलिस और प्रशासन के सहयोग से कंपनी ने दिनभर अभियान चलाकर इलाके का पूरा बिजली नेटवर्क बदल दिया।

​हैरानी की बात यह है कि इस एक इलाके में हर महीने करीब 10 लाख रुपये (1.20 लाख यूनिट) की बिजली चोरी हो रही थी, जिसका भार आम उपभोक्ताओं और कंपनी पर पड़ रहा था।

पुलिस छावनी बना इलाका, मजिस्ट्रेट भी रहे मौजूद

​कार्रवाई के दौरान किसी भी विरोध से निपटने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन की ओर से करीब 60 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात थे, साथ ही मौके पर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी के नेतृत्व में कंपनी के 20 से अधिक अधिकारी और 28 टीमों के 112 कर्मचारी सुबह से ही मोर्चे पर डटे रहे।

घरों से बाहर निकाले मीटर, बदला नेटवर्क

​बीकेईएसएल ने बिजली चोरी रोकने के लिए तकनीकी बदलाव किए:

  • मीटर शिफ्टिंग: दो ट्रांसफार्मर से जुड़े करीब 131 उपभोक्ताओं के मीटर जो घरों के अंदर लगे थे, उन्हें नियमानुसार बाहर शिफ्ट किया गया।
  • आर्मर्ड केबल: क्षेत्र में बिजली चोरी का मुख्य जरिया बने खुले तारों को हटाकर उनकी जगह आर्मर्ड केबल (Armoured Cable) लगाई गई, जिससे 'कंटिया' फंसाकर चोरी करना नामुमकिन होगा।
  • नेटवर्क बदला: करीब 100 उपभोक्ताओं के मीटर व सर्विस केबल बदली गईं। पुराने जर्जर नेटवर्क को हटाकर नया सिस्टम लगाया गया, जिससे अब उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी।

अवैध कनेक्शन वालों के लिए लगेगा शिविर

​सीओओ चौधरी ने बताया कि जिन लोगों के अवैध कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें वैध कनेक्शन देने और समस्या समाधान के लिए सोमवार या मंगलवार को विशेष शिविर लगाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments