Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर रेंज टीम की बड़ी कार्रवाई: स्विफ्ट कार कर रही थी एस्कॉर्ट, पीछे होंडा सिटी में भरा था अवैध मादक पदार्थ; 2 तस्कर गिरफ्तार

India-1stNews



– तस्करों का हाई-प्रोफाइल तरीका: पुलिस से बचने के लिए आगे चल रही थी एस्कॉर्ट गाड़ी

श्रीगंगानगर/बीकानेर, 6 दिसंबर। बीकानेर रेंज पुलिस की स्पेशल टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक हाई-प्रोफाइल तरीके का भंडाफोड़ किया है। तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए 'एस्कॉर्ट' सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे। एक स्विफ्ट कार आगे चलकर रास्ता साफ होने का इशारा कर रही थी, जबकि पीछे लग्जरी होंडा सिटी कार में नशे की खेप भरी हुई थी।

​रेंज आईजी के निर्देश पर स्पेशल टीम ने श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 87 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा।

फलोदी के तस्कर, यूपी और दिल्ली नंबर की गाड़ियां

​पुलिस ने मौके से दो गाड़ियां जब्त की हैं:

  1. होंडा सिटी (UP 11 AX 0036): जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था।
  2. स्विफ्ट कार (DL 3C AW 4010): जो एस्कॉर्ट (पायलटिंग) कर रही थी।

​पकड़े गए तस्कर फलोदी जिले के रहने वाले हैं।

  • गिरफ्तार:
    1. अशोक (29) पुत्र बंशीलाल, निवासी खीरवा, पुलिस थाना बाप, जिला फलोदी।
    2. अनिल पुत्र मोहनराम विश्नोई, निवासी कोलू पाबूजी, पुलिस थाना लोहावट, फलोदी।
  • फरार: 3.  सुनील पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई, निवासी रेण मल्लार, तहसील फलोदी (मौके से फरार हो गया)।

IG के अभियान के तहत कार्रवाई

​महानिरीक्षक पुलिस (IG) बीकानेर रेंज द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब फरार आरोपी सुनील की तलाश कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि लग्जरी गाड़ियों में डोडा पोस्त की यह खेप कहां खपाने की तैयारी थी।


Post a Comment

0 Comments