– ट्रेलर (RJ19 GJ 1790) में भरकर ले जा रहा था 838 किलो अवैध मादक पदार्थ, बालोतरा का रहने वाला है आरोपी
– कालू थानाधिकारी करेंगे मामले की जांच, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
बीकानेर, 6 दिसंबर।बीकानेर रेंज पुलिस ने नशे के सौदागरों पर एक और करारी चोट की है। सेरूणा पुलिस थाना और ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) जोधपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर को जब्त कर उसमें से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।
पुलिस ने ट्रेलर से 08 क्विंटल 38 किलो 950 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ANTF और स्थानीय पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
महानिरीक्षक पुलिस (IG) बीकानेर रेंज द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। ANTF जोधपुर और सेरूणा पुलिस के बीच बेहतरीन समन्वय से यह सफलता मिली।
पुलिस टीम ने सेरूणा थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध ट्रेलर (RJ19 GJ 1790) को रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो पुलिस भी हैरान रह गई। ट्रेलर के अंदर 8 क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त छिपाकर ले जाया जा रहा था।
बालोतरा का 21 वर्षीय युवक कर रहा था तस्करी
पुलिस ने मौके से ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुरेन्द्र कुमार (21) पुत्र भंवराराम जाट, निवासी मलकी की ढ़ाणी, गांव कपूरडी, पुलिस थाना मढ़ली, जिला बालोतरा के रूप में हुई है। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी तस्करी में संलिप्तता पुलिस के लिए जांच का विषय है।
कालू SHO करेंगे जांच
सेरूणा थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 8/15, 25 के तहत प्रकरण संख्या 142/2025 दर्ज किया गया है।
नियमों के तहत निष्पक्ष अनुसंधान के लिए इस मामले की जांच कालू थानाधिकारी (SHO) को सौंपी गई है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बालोतरा का यह युवक डोडा पोस्त की इतनी बड़ी खेप कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने वाला था।

0 Comments