– 17 KYD में आर्मी इंटेलिजेंस ने दबोचा: आंध्र प्रदेश का रहने वाला है प्रशांत वेदम, रावलपिंडी की महिला से मिलने की चाहत!
– रविवार को होगी जॉइंट इंटेरोगेशन (JIC), सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही हैं पुराना रिकॉर्ड
बीकानेर/खाजूवाला, 7 दिसंबर। बीकानेर स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। खाजूवाला क्षेत्र के 17 केवाईडी (KYD) इलाके में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध रूप से पाकिस्तान जाने की फिराक में था।
आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे बॉर्डर पार करने का रास्ता तलाशते हुए दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम निवासी प्रशांत वेदम के रूप में हुई है।
पाकिस्तान जाने का रास्ता पूछ रहा था
खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक 17 केवाईडी इलाके में पाकिस्तान जाने की बात कर रहा है और वह ऐसा रास्ता ढूंढ रहा था, जहां से आसानी से तारबंदी पार कर पाकिस्तान में घुसा जा सके। भनक लगते ही आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे धर दबोचा।
2017 में भी जा चुका है पाकिस्तान, 4 साल रहा जेल में
प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। प्रशांत ने बताया कि वह इससे पहले 15 अप्रैल 2017 को भी करणी पोस्ट के पास से तारबंदी पार कर पाकिस्तान में घुस गया था।
- गिरफ्तारी और वापसी: उस समय उसे पाकिस्तानी रेंजर्स/आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था। करीब 4 साल पाकिस्तान की जेल में रहने के बाद, साल 2021 में उसे रिहा कर अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत को सौंपा गया था।
क्यों जाना चाहता है दोबारा?
इतनी सजा काटने के बाद वह दोबारा बॉर्डर पर क्यों आया, यह जांच का विषय है।
- लव एंगल का शक: पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि प्रशांत पाकिस्तान के रावलपिंडी में किसी महिला से मिलने के लिए बेताब है और उसी के लिए दोबारा जान जोखिम में डालकर बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था।
हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां उसकी कहानी पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर रही हैं। रविवार को बीएसएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ (Joint Interrogation) में ही असली मकसद सामने आएगा।

0 Comments