– पूगल फांटे से चोरी हुई थी गाड़ी: आरोपी महबूब उर्फ मोनू पर पहले से दर्ज हैं मारपीट और चोरी के कई केस
– आरोपी की निशानदेही पर राणेरी रोही से दस्तयाब हुई कैंपर, कोर्ट ने भेजा जेल
बीकानेर, 7 दिसंबर।बीकानेर की मुक्ताप्रसाद पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महबूब उर्फ मोनू है, जो अपराध जगत में 'डिफाल्टर' के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई बोलेरो कैंपर भी बरामद कर ली है।
पूगल फांटे से हुई थी चोरी
मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी विजेंद्र कुमार सीला ने बताया कि नागौर निवासी संदीप कुमार ने 27 नवंबर 2025 को थाने में मामला दर्ज करवाया था।
- घटना: परिवादी ने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर करीब 3:30 बजे उसने अपनी बोलेरो कैंपर बस स्टैंड के सामने पूगल फांटे पर खड़ी की थी।
- आरोप: परिवादी ने सतपाल (निवासी खींदासर, कोलायत) पर षड्यंत्रपूर्वक गाड़ी चोरी करने का शक जताया था।
फलौदी से बरामद हुई गाड़ी
पुलिस ने तकनीकी इनपुट और मुखबिरों की सूचना पर शनिवार को आरोपी महबूब उर्फ मोनू उर्फ डिफाल्टर (निवासी करमीसर) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फलौदी जिले के राणेरी रोही इलाके से चोरी की गई बोलेरो कैंपर बरामद की है।
जेल भेजा गया आरोपी, अन्य की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी महबूब आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी व मारपीट के कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में शामि

0 Comments