– दंतौर पुलिस का बड़ा खुलासा: 26 अगस्त को हुई थी वारदात, पुलिस ने अनट्रेस केस को तकनीकी जांच और मुखबिरों से सुलझाया
– खेती के बहाने जमीन लेते, फिर सूनसान घरों को बनाते निशाना; बाप और रणजीतपुरा की वारदातों का भी खुला राज
बीकानेर/दंतौर, 9 दिसंबर। बीकानेर जिले की दंतौर पुलिस ने नकबजनी के एक अनट्रेस (सुराग रहित) प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अगस्त माह में एक घर से करीब 25 तोला सोना और नकदी चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपी सुनील (22) पुत्र सुरेश कुमार बावरी, निवासी छतरगढ़ है, जो फिलहाल रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के तंवरवाला में खेती कर रहा था।
अगस्त में हुई थी बड़ी चोरी
घटना 25-26 अगस्त 2025 की रात की है। वार्ड नंबर 3, दंतौर निवासी अर्जुनराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका परिवार खाना खाकर सो गया था। सुबह उठे तो घर की खिड़कियां और बक्सों के ताले टूटे मिले। चोर करीब 25 तोला सोना और नकदी चुरा ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
वारदात का तरीका बेहद शातिर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जो तरीका बताया, वह चौंकाने वाला है:
- खेती की आड़: आरोपी जिस इलाके में चोरी करनी होती, वहां कुछ समय के लिए जमीन काश्त (किराए) पर लेकर रहने लगते थे।
- रेकी: सड़क किनारे बने ऐसे मकानों की रेकी करते, जो सूनसान जगह पर हों।
- एक्शन: रात को निजी वाहन से निकलते, उसे घर से दूर खड़ा करते। फिर खिड़की की जाली काटकर अंदर घुसते।
- सावधानी: चोरी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करते थे। भागने के लिए ऐसा रूट चुनते, जहां CCTV कैमरे या टोल नाके न हों।
अन्य वारदातों का कबूलनामा
आरोपी सुनील ने पूछताछ में कई अन्य चोरियां भी कबूली हैं:
- पुलिस थाना बाप और रणजीतपुरा इलाके में गहने व नकदी की चोरी।
- वर्ष 2022 में पूगल, छतरगढ़ और कोलायत थाना इलाकों में चोरियां करना स्वीकार किया है।
टीम की भूमिका
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और आईजी हेमन्त कुमार शर्मा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में थानाधिकारी महेश कुमार की टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से आरोपी को ट्रेस किया।
- कोतवाली थाने के सउनि बाबूलाल की विशेष भूमिका रही।
- दंतौर थाने के कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई ने तकनीकी विश्लेषण में अहम रोल निभाया।
पुलिस आरोपी से रिमांड पर पूछताछ कर रही है और चोरी गए माल (सोना-चांदी) की बरामदगी व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

0 Comments