– भीनासर के युवक के साथ फ्रॉड: 2023 में वीडियो कॉल कर फंसाया जाल में, वीजा आया न जॉइनिंग लेटर
– गंगाशहर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: SC/ST एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस, सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे जांच
बीकानेर/गंगाशहर, 10 दिसंबर।बीकानेर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर (नोखा रोड) निवासी एक युवक को न्यूजीलैंड में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लाखों रुपये ठग लिए गए।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने परिचित सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, एससी/एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वीडियो कॉल पर दिया था अच्छे पैकेज का भरोसा
परिवादी श्याम सिगाड़िया ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजेश कुमार गोरा उसका परिचित है। वर्ष 2023 में राजेश और उसके साथी नितिश कुमार ने उससे संपर्क किया।
- झांसा: आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए उसे न्यूजीलैंड में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी और अच्छा पैकेज दिलाने का भरोसा दिलाया।
- ट्रांजैक्शन: उनकी बातों में आकर श्याम ने अलग-अलग तारीखों में नकद और बैंक खातों के माध्यम से कुल 2 लाख 38 हजार 500 रुपये जमा करवा दिए।
वीजा नहीं मिला, पैसे मांगे तो धमकाया
पैसे लेने के बाद भी लंबे समय तक न तो वीजा आया और न ही जॉइनिंग लेटर। जब पीड़ित ने दबाव बनाया, तो आरोपी टालमटोल करने लगे।
रिपोर्ट के अनुसार, 18 जनवरी 2025 को जब पीड़ित ने गंगाशहर में आरोपियों से मुलाकात कर अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी राजेश ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने धमकी दी कि "अगर दोबारा पैसे की मांग की तो जान से मार दूंगा।"
CO कर रहे मामले की जांच
ठगी और धमकी से परेशान होकर पीड़ित ने अब पुलिस की शरण ली है। गंगाशहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच गंगाशहर वृताधिकारी (CO) हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है।

0 Comments