Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: महिला थाने के पास ही लूट! युवती के हाथ से मोबाइल छीना, लेकिन हाथ नहीं आया बदमाश

India-1stNews



– मरुधरा कॉलोनी की घटना: स्कूल से लौट रही थी व्यास कॉलोनी की युवती, चेहरे पर कपड़ा बांधकर आया था बाइक सवार

– पुलिस की 'सीमा' में उलझी पीड़िता: महिला थाने पहुंची तो भेजा गया जेएनवीसी, रिपोर्ट दर्ज

बीकानेर, 13 दिसंबर।बीकानेर में लुटेरे अब पुलिस थानों के आसपास भी वारदात करने से नहीं हिचकिचा रहे। ताजा मामला मरुधरा कॉलोनी स्थित महिला पुलिस थाने के पास का है, जहाँ एक बाइक सवार बदमाश ने पैदल जा रही युवती के हाथ से मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गया।

​हैरत की बात यह है कि राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश का पीछा किया और उसका वीडियो भी बना लिया, लेकिन वह बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने में कामयाब रहा।

स्कूल से घर लौट रही थी युवती

​जानकारी के अनुसार, पीड़िता व्यास कॉलोनी की रहने वाली है।

  • घटनाक्रम: युवती स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी। वह टैक्सी से पवनपुरी रेलवे क्रॉसिंग तक पहुंची और वहां से पैदल ही अपने घर की तरफ रवाना हुई।
  • वारदात: जैसे ही वह मरुधरा कॉलोनी में महिला पुलिस थाने के पास पहुंची और मोबाइल हाथ में लेकर चल रही थी, तभी पीछे से एक बाइक सवार आया। उसने झपट्टा मारकर मोबाइल छीना और स्पीड बढ़ा दी।

चेहरे पर बांध रखा था कपड़ा

​युवती ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे कुछ जागरुक लोगों ने बाइक सवार का पीछा किया। भागते हुए बदमाश का वीडियो भी बनाया गया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।

महिला थाने से भेजा JNVC

​वारदात के बाद घबराई हुई युवती तुरंत पास ही स्थित महिला पुलिस थाने पहुंची। वहां से उसे घटनास्थल का हवाला देकर व्यास कॉलोनी (JNVC) पुलिस थाने भेजा गया। पीड़िता ने जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस अब राहगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।


Post a Comment

0 Comments