– कोटगेट पुलिस की रेड: होटल के कमरों से नशे का सामान और आपत्तिजनक सबूत बरामद; मालिक द्वारिका प्रसाद सोनी का नाम आया सामने
– मैनेजर महावीर चौधरी चढ़ा हत्थे: पुलिस ने युवतियों को रेस्क्यू किया, नशे और देह व्यापार के एंगल से जांच शुरू
बीकानेर, 13 दिसंबर।बीकानेर शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा होटल पर दबिश दी है। पुलिस रेड के दौरान होटल के अंदर का नजारा देखकर हड़कंप मच गया। होटल के कमरों में कुछ युवतियां नशे की हालत में मिलीं।
थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल मैनेजर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है।
आपत्तिजनक सामग्री बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेड के दौरान होटल के कमरों की तलाशी ली गई। वहां से नशे से जुड़े कई आपत्तिजनक सबूत और सामग्री बरामद हुई है।
- रेस्क्यू: पुलिस ने मौके से दो युवतियों को दस्तयाब किया। वे नशे की हालत में थीं, इसलिए उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर सखी सेंटर भेजा गया है।
मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की तलाश?
पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर महावीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
- मालिक: पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल का मालिक द्वारिका प्रसाद सोनी है। पुलिस अब होटल मालिक और प्रबंधन से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।
सख्त कार्रवाई के संकेत
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि होटल में यह अनैतिक गतिविधियां कब से चल रही थीं और युवतियों को वहां कैसे लाया गया था। क्या इसमें कोई बड़ा रैकेट शामिल है? पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0 Comments