Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: शादी से लौट रहे परिवार पर टूटा कहर; बोलेरो और मिनी ट्रक की भीषण भिड़ंत, 1 की मौत, 3 रेफर

India-1stNews



– रायसर के पास हादसा: गुसाईसर बड़ा (श्रीडूंगरगढ़) लौट रहे थे लोग, टक्कर इतनी तेज थी कि पिचक गई बोलेरो

– लालचंद सारस्वत की दर्दनाक मौत: 3 अन्य गंभीर घायल, बीकानेर ट्रॉमा सेंटर से जयपुर किए गए रेफर

बीकानेर/नापासर, 12 दिसंबर (शुक्रवार)।बीकानेर में शुक्रवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (जयपुर रोड) पर रायसर के पास एक मिनी ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

​हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।

शादी से लौटकर गुसाईसर बड़ा जा रहे थे

​जानकारी के अनुसार, बोलेरो में तीन पुरुष और एक महिला सवार थे। ये सभी बीकानेर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव गुसाईसर बड़ा (श्रीडूंगरगढ़) लौट रहे थे।

तभी जयपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने रायसर के पास बोलेरो को टक्कर मार दी।

बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त

​टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो आगे से और ड्राइवर साइड से पूरी तरह पिचक गई (चिपक गई)। हादसे के बाद बोलेरो सड़क किनारे जा रुकी।

  • मृतक: हादसे में लालचंद सारस्वत की मृत्यु हो गई।
  • घायल: बोलेरो सवार निर्मल कुमार, बाबूलाल और लक्ष्मी (पत्नी भुनेश्वर) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

​सूचना मिलते ही नापासर सीआई ने एएसआई जगदीश कुमार और पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


Post a Comment

0 Comments