– गंगाशहर थाना क्षेत्र की घटना: 7 दिसंबर की रात सूने मकान के ताले तोड़े, सुबह लौटे परिजन तो उड़े होश
– सीआई परमेश्वर सुथार ने किया मौका मुआयना, चोरी गए सामान का आकलन कर रहा परिवार
बीकानेर, 8 दिसंबर। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर बंद मकान को निशाना बनाया है। घड़सीसर रोड पर स्थित एक मकान में बीती रात चोरी की वारदात हुई। परिवार के लोग धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने इत्मीनान से हाथ साफ कर दिया।
आशिया मंदिर गया हुआ था परिवार
गंगाशहर थानाधिकारी (CI) परमेश्वर सुथार ने बताया कि जिस मकान में चोरी हुई है, वह पन्नालाल दुग्गड़ का है। पन्नालाल का पूरा परिवार आशिया मंदिर में दर्शन करने गया हुआ था। पीछे मकान पूरी तरह बंद था।
ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर
7 दिसंबर की रात को चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाया। उन्होंने मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरों को खंगाल डाला। 8 दिसंबर (आज) सुबह जब परिजन वापस घर लौटे, तो उन्हें ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा दिखा।
पुलिस जांच शुरू, नुकसान का अभी पता नहीं
घटना की सूचना मिलते ही सीआई परमेश्वर सुथार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
सीआई सुथार के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर घर से नकदी या जेवरात में से क्या-क्या चुराकर ले गए हैं। परिजनों द्वारा घर का सामान संभालने और रिपोर्ट देने के बाद ही नुकसान की सही जानकारी सामने आ पाएगी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और जांच शुरू कर दी है।

0 Comments