Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर रेंज टीम का 'डबल अटैक' 2 पिस्टल के साथ 38 किलो डोडा पोस्त जब्त, 4 बदमाश गिरफ्तार

India-1stNews



– हथियारों के साथ नागौर और पांचू के युवक दबोचे, कांस्टेबल सुखजोत सिंह की रही अहम भूमिका; उधर स्विफ्ट कार से हो रही थी तस्करी

– आईजी के निर्देश पर स्पेशल टीम ने नोखा और सूरतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई

बीकानेर, 10 दिसंबर।पुलिस महानिरीक्षक (IG) बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 2 अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ तीन बदमाशों को दबोचा है, जबकि एक अन्य कार्रवाई में 38 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त किया है।



कार्रवाई 1: नोखा में हथियारों का जखीरा और कैंपर जब्त

​रेंज स्पेशल टीम और नोखा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

  • गिरफ्तार आरोपी:
    1. छोटू सिंह राजपूत (21) निवासी खींवसर, नागौर।
    2. हरिराम जाट (21) निवासी खींवसर, नागौर।
    3. सोमदत्त विश्नोई (20) निवासी पांचू, बीकानेर।
  • बरामदगी: पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की जा रही नागौर नंबर की एक कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई है।
  • अहम भूमिका: इस कार्रवाई में स्पेशल टीम के कांस्टेबल सुखजोत सिंह की सूचना और भूमिका अहम रही।


कार्रवाई 2: एक्सप्रेस-वे पर स्विफ्ट कार से नशा तस्करी

​दूसरी कार्रवाई सूरतगढ़ पुलिस थाना टीम के साथ मिलकर की गई। पुलिस ने यमुनानगर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया।

  • बरामदगी: तलाशी के दौरान कार से 38 किलो 430 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है।
  • गिरफ्तार: मौके से तस्कर श्रवणसिंह राजपूत (23) निवासी राजियासर को गिरफ्तार किया गया है।

​पुलिस ने दोनों मामलों में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments