– जी एस ई प्रोग्राम: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 6490 (USA) की टीम बीकानेर पहुंची, रॉयल्स और अपराइज क्लब ने किया भव्य स्वागत
– उस्ता कला और खादी के उपहार पाकर खिले चेहरे; मेडिकल इमरजेंसी बैंक और जल मंदिर जैसे सेवा कार्यों को सराहा
बीकानेर, 10 दिसंबर।रोटरी इंटरनेशनल के जी एस ई (ग्रुप स्टडी एक्सचेंज) कार्यक्रम के तहत देश और संस्कृति को जानने के उद्देश्य से अमेरिका (रोटरी डिस्ट्रिक्ट 6490) से आया रोटरी दल इन दिनों बीकानेर के दौरे पर है। बीकानेर पहुंचने पर रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और अपराइज क्लब्स ने संयुक्त रूप से मेहमानों का भव्य स्वागत किया।
विदेशी मेहमानों के सम्मान में 'पधारो म्हारे देस' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बीकानेरी संस्कृति की झलक देखने को मिली। अतिथियों ने राजस्थानी धुनों पर रोबीलों के साथ नृत्य का आनंद लिया और बीकानेरी अपनायत से अभिभूत नजर आए।
साफा पहनाकर किया स्वागत, मारवाड़ी बोली
क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़ियां ने बताया कि स्वागत समारोह पूरी तरह बीकानेरी संस्कृति के अनुरूप रहा। मेहमानों को साफा और उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। 'अतिथि देवो भव' की भावना से सराबोर मेहमानों ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया और बीच-बीच में मारवाड़ी शब्दों का उच्चारण कर अपनत्व का भाव प्रकट किया।
कार्यक्रम में रोटे डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली ने बीकानेरी लोक संस्कृति और रॉयल्स द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। वहीं, रोटे भुवनेश स्वामी ने मेहमानों को राजस्थानी भाषा की मिठास, बीकानेर के स्वाद और सेवा संस्कारों से अवगत करवाया।
सेवा कार्यों और करणी माता मंदिर का अवलोकन
क्लब सचिव विपिन लड्ढा ने बताया कि सुबह के सत्र में सहायक प्रांतपाल पंकज पारीक, अध्यक्ष सुनील चमड़ियां, हरजीत सिंह, हंसराज बिश्नोई और डॉ. सी.एस. मोदी ने मेहमानों को देशनोक स्थित मां करणी मंदिर के दर्शन करवाए।
इसके अलावा, दल ने रोटरी के प्रमुख सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया, जिनमें शामिल हैं:
- रॉयल्स मेडिकल इमरजेंसी बैंक
- रॉयल्स पार्क
- रॉयल्स जल मंदिर
उस्ता कला की भेंट
दोनों क्लबों की ओर से मेहमानों को बीकानेर की प्रसिद्ध उस्ता कलाकारी से तैयार उनके छायाचित्र (Portraits) और खादी से बने खूबसूरत परिधान उपहार स्वरूप भेंट किए गए।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में आगामी प्रांतपाल मनीष तापड़िया, क्लब संरक्षक शशिमोहन मूंधड़ा, डॉ. राजेश धुरिया, मनोज सोलंकी, राजेश खत्री, राजीव अग्रवाल, शिशिर शर्मा, संजय गेरा, जगदीप सिंह ओबेरॉय, सुरेंद्र जोशी, मदन सिंह, नीरज सिंह, देवेंद्र सिंह, अनिल जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा, गोविंद भादू, श्रवण सैनी, विनोद माली, विनय बिस्सा और राजेश बवेजा सहित कई रोटरी सदस्य उपस्थित रहे।



0 Comments