Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: घरेलू गैस से वाहनों में रिफिलिंग करते दो पकड़े गए, रसद विभाग ने जब्त किए मोटर, सिलेंडर और कांटे

India-1stNews



– रानी बाजार और गंगाशहर रोड पर रसद विभाग की रेड: सिनेमा मैजिक के सामने और गणेश नायक के बाड़े में चल रहा था अवैध कारोबार

– जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा के निर्देश पर हुई कार्रवाई, डागा गैस एजेंसी में रखवाया गया जब्त सामान

बीकानेर, 5 दिसंबर।बीकानेर में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग कर वाहनों में गैस भरने (रिफिलिंग) का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर नकेल कसते हुए रसद विभाग ने शुक्रवार को रानी बाजार और गंगाशहर रोड क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने मौके से रिफिलिंग के उपकरण जब्त कर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सिनेमा मैजिक के सामने और गंगाशहर रोड पर रेड

​जिला रसद अधिकारी (DSO) नरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर विभागीय टीम ने दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी:

  1. रानी बाजार: सिनेमा मैजिक (Cinema Magic) के सामने की गली में महबूब अली के बाड़े में छापा मारा गया। यहाँ से रिफिलिंग सिलेंडर, कांटा और गैस भरने के औजार बरामद किए गए।
  2. गंगाशहर रोड: यहाँ गणेश नायक के बाड़े में कार्रवाई की गई। मौके से दो सिलेंडर, गैस ट्रांसफर करने की मोटर और तोलने का कांटा बरामद किया गया।

घरेलू सिलेंडर से भर रहे थे गाड़ियों में गैस

​प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार ने बताया कि दोनों बाड़ों में जांच के दौरान पाया गया कि वहां अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस भरी जा रही थी। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद खतरनाक है।

EC एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

​डीएसओ की टीम ने मौके से बरामद सभी उपकरणों और सिलेंडरों को जब्त कर लिया है और उन्हें डागा गैस एजेंसी में सुरक्षित रखवाया दिया है।

​इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार, प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव और जयसिंह शामिल थे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम (EC Act) के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments