– धक्का बस्ती में छापा: पृथ्वीराम और सुनीता को पुलिस ने दबोचा, आईजी के विशेष अभियान के तहत मिली सफलता
– नशे के नेटवर्क का होगा खुलासा: रेंज स्पेशल टीम और घड़साना पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
श्रीगंगानगर/घड़साना, 12 दिसंबर।बीकानेर रेंज पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। श्रीगंगानगर जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में रेंज स्पेशल टीम ने बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 207 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चिट्टा) बरामद किया गया है।
इस कार्रवाई में रेंज स्पेशल टीम के कांस्टेबल सुखजोत सिंह की आसूचना (Intelligence) की अहम भूमिका रही।
बुधवार रात को हुई कार्रवाई
महानिरीक्षक पुलिस (IG) बीकानेर रेंज के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) और रेंज टीम प्रभारी के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
11 दिसंबर (बुधवार) की रात को रेंज स्पेशल टीम और घड़साना पुलिस ने समन्वय बनाकर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी।
किराए के मकान में रह रही थी महिला
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- पृथ्वीराम (38) पुत्र रामेश्वरलाल स्वामी, निवासी वार्ड नं. 14, चक 24 एएस सी, धक्का बस्ती, नई मण्डी, घड़साना।
- सुनीता (30) पत्नी जगसीर सिंह राय सिख, निवासी 18 पी, हाल किरायेदार सरकारी स्कूल वाली गली, धक्का बस्ती, नई मण्डी, घड़साना।
इनके पास से 207 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, जो नशे की एक बड़ी खेप मानी जाती है।
नेटवर्क खंगालेगी पुलिस
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब गंभीरतापूर्वक अनुसंधान कर यह पता लगाने में जुटी है कि ये लोग चिट्टा कहां से लाते थे और घड़साना में किन युवाओं को सप्लाई करते थे। इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की तैयारी है।

0 Comments