Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

खेल जगत: आशीष ओझा को मिली कमान, वेस्ट जोन पावर लिफ्टिंग के लिए राजस्थान टीम के कोच घोषित

India-1stNews



– सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता: 16 दिसंबर को इंदौर के लिए रवाना होगी राजस्थान टीम

– खेल प्रेमियों में खुशी: विनोद साहू और हंसराज किराडू सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई

बीकानेर, 12 दिसंबर।आगामी वेस्ट जोन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए आशीष ओझा को राजस्थान टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के इंदौर में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

​ओझा की नियुक्ति पर बीकानेर के खेल जगत और पावर लिफ्टिंग से जुड़े खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।

16 तारीख को रवाना होगी टीम

​जानकारी के अनुसार, इंदौर में होने वाली इस चैंपियनशिप में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले होंगे। राजस्थान की टीम आशीष ओझा के नेतृत्व में 16 दिसंबर को इंदौर के लिए रवाना होगी। कोच के रूप में ओझा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे और तकनीकी बारीकियां सिखाएंगे।

इन्होंने दी बधाई

​आशीष ओझा के कोच बनने पर खेल प्रेमियों और समाज के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में विनोद जी साहू, दिनेश जी श्रीमाली, सुनील व्यास, पीयूश सोढ़ी, हंसराज किराडू, नारायण ओझा, अविनाश व्यास और जय शंकर ओझा शामिल हैं। सभी ने उम्मीद जताई है कि ओझा के मार्गदर्शन में राजस्थान की टीम पदक जीतकर लौटेगी।


Post a Comment

0 Comments