– सिस्टम पर सवाल: यातायात माह में पुलिस हेलमेट तक सीमित, सड़कों पर दौड़ रहे 'बे-नंबरी' ऑटो; सीसीटीवी में दिखा भागता आरोपी
– सावधान रहें: कोठारी हॉस्पिटल से अमरसिंहपुरा गई थी महिला; किराया 50 था, नोट 200 का दिया तो चूना लगाकर भाग गया चालक
बीकानेर, 17 जनवरी (शनिवार)।बीकानेर में ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों को चूना लगाने का एक नया तरीका सामने आया है। एक महिला यात्री के साथ 'खुल्ले पैसे' (Change) कराने के बहाने धोखाधड़ी की गई। घटना छोटी लग सकती है, लेकिन इसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
हैरानी की बात यह है कि जिस ऑटो ने ठगी की, उस पर नंबर प्लेट ही नहीं थी। ऐसे में अगर कोई बड़ी अनहोनी हो जाती, तो पुलिस आरोपी को कैसे ढूंढती?
क्या है पूरा मामला?
पंडित धर्मकांटा (कोठारी हॉस्पिटल के पास) से एक महिला ने अमरसिंहपुरा (माता वैष्णो देवी मंदिर) जाने के लिए ऑटो रिक्शा लिया था। गंतव्य पर पहुंचने पर चालक ने किराया 50 रुपये बताया।महिला ने उसे 200 रुपये का नोट दिया। चालक ने कहा कि उसके पास छुट्टे नहीं हैं, वह पास की दुकान से खुल्ले करवाकर लाता है और बाकी 150 रुपये लौटा देगा।महिला विश्वास करके खड़ी रही, लेकिन चालक नोट लेकर रफूचक्कर हो गया और वापस नहीं लौटा।
CCTV में दिखा, पर नंबर नदारद
घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
- रूट: फुटेज में ऑटो राजस्थान पत्रिका कार्यालय के पीछे से होते हुए पंजाब गिर मोहल्ला या सुभाषपुरा की तरफ जाता दिखा है।
- पहचान मुश्किल: दुर्भाग्यवश, ऑटो के पीछे नंबर अंकित नहीं थे, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
जागरूकता माह की खुली पोल: पुलिस हेलमेट में मस्त, अपराधी बेखौफ
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब यातायात विभाग 'यातायात नियम जागरूकता माह' मना रहा है।
- लापरवाही: शहर में सैकड़ों दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन बिना नंबर प्लेट के फर्राटे भर रहे हैं। पुलिस का पूरा जोर केवल हेलमेट चेकिंग और चालान काटने पर है, जबकि बिना नंबर के वाहन आपराधिक गतिविधियों के लिए सबसे बड़ा हथियार बनते जा रहे हैं।
'बड़ी घटना हो सकती है'
सीए सुधीश शर्मा ने इस घटना पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य केवल आर्थिक धोखाधड़ी नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि ऐसे तत्व भविष्य में महिलाओं के साथ किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी और ऑटो स्टैंड्स की जांच कर दोषी को पकड़ने की मांग की है।
India First News की अपील: सफर में रहें सतर्क
शहर में बढ़ रही ऐसी वारदातों को देखते हुए आमजन को सतर्क रहने की जरूरत है:
- नंबर नोट करें: ऑटो में बैठने से पहले उसका नंबर जरूर नोट करें या फोटो खींच लें।
- पैसे न दें: जब तक छुट्टे न हों, बड़ा नोट चालक के हाथ में न दें या खुद खुल्ले करवाएं।
- बिना नंबर के वाहन से बचें: जिस ऑटो पर नंबर न हो, उसमें सफर करने से परहेज करें।

0 Comments