– ऐतिहासिक कार्रवाई: सदर पुलिस ने रसीद उर्फ लाला को दबोचा; 5.29 ग्राम एमडी, 7 जिंदा कारतूस और 17,05,444 रुपये नकद बरामद
– नशे का किंगपिन: भुट्टों का बास से चल रहा था नेटवर्क; एसपी कावेंद्र सिंह सागर के अभियान को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता
बीकानेर, 17 जनवरी (शनिवार)।बीकानेर पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। सदर थाना पुलिस ने शहर में युवाओं की रगों में एमडी (MD) का जहर घोलने वाले मुख्य आरोपी रसीद उर्फ लाला भुट्टो (45) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के लिए यह गिरफ्तारी इसलिए भी अहम है क्योंकि थानाधिकारी के अनुसार, लाला भुट्टो ही वह शख्स है, जिसने बीकानेर में सबसे पहले एमडी लाने की शुरुआत की थी। पुलिस ने उसके पास से 17 लाख रुपये से अधिक की ड्रग मनी और हथियार भी बरामद किए हैं।
कमरा बना रखा था तिजोरी, मिला लाखों का कैश
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में सीओ सदर अनुष्ठा कालिया और थानाधिकारी सुरेंद्र पचार की टीम ने भुट्टों का बास स्थित आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी।
- बरामदगी: तलाशी के दौरान पुलिस की आंखें फटी रह गईं। आरोपी के कब्जे से 17 लाख 5 हजार 444 रुपये नकद, 5.29 ग्राम एमडी ड्रग्स और 7 अलग-अलग जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
- नेटवर्क: इतनी बड़ी रकम और कारतूस मिलना यह बताता है कि लाला भुट्टो का नेटवर्क कितना बड़ा और खतरनाक है।
SHO बोले- 'इसी ने बीकानेर को लगाया नशे का रोग'
सदर थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि यह कार्रवाई ऐतिहासिक है।जांच में सामने आया है कि बीकानेर में एमडी (Mephedrone) ड्रग्स को इंट्रोड्यूस करने वाला यानी सबसे पहले लाने वाला रसीद उर्फ लाला ही था। उसी ने धीरे-धीरे युवाओं को इसकी लत लगाई और अपना साम्राज्य खड़ा किया। वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।
भुट्टों का बास में पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
पिछले 3 दिनों में भुट्टों का बास (Bhutto Ka Baas) इलाके में पुलिस की यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले एक महिला तस्कर को भी भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया था।
- पूछताछ: पुलिस लाला भुट्टो से गहन पूछताछ कर रही है कि वह यह ड्रग्स कहां से मंगवाता था और उसके पास मिले कारतूस किस मकसद से रखे गए थे। पुलिस अब उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में है।

0 Comments