Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 'ब्लैक फ्राइडे': हाइवे पर मदद करने रुके लोगों को ट्रेलर ने कुचला, 4 की दर्दनाक मौत; खाटूश्यामजी से लौट रही कार भी पलटी

India-1stNews



– भारतमाला हाइवे पर रूह कंपा देने वाला हादसा: ऑटो का टायर फटा तो मदद को रुके पिकअप सवार; पीछे से आए ट्रेलर ने 8 लोगों को रौंदा

– दूसरी घटना: खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे बीकानेर के युवकों की कार डिवाइडर से टकराई; 2 घायल, गाड़ी चकनाचूर

बीकानेर, 2 जनवरी (शुक्रवार)।बीकानेर जिले में गुरुवार देर रात और शुक्रवार अलसुबह हुए दो भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। सबसे दर्दनाक हादसा नापासर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सड़क पर मदद के लिए खड़े लोगों पर मौत बनकर एक ट्रेलर चढ़ गया।

मदद करना भारी पड़ा, 4 की गई जान

​यह हादसा गुरुवार देर रात नापासर थाना क्षेत्र में भारतमाला हाइवे (नौरंगदेसर-देशनोक मार्ग) पर हुआ।

  • कैसे हुआ हादसा: हाइवे पर एक ऑटो का टायर फटने से वह पलट गया था। उसे उठाने और मदद करने के लिए पास से गुजर रही एक कैंपर गाड़ी (पिकअप) रुकी। कुछ लोग नीचे उतरकर ऑटो को सीधा कर रहे थे।
  • मौत की टक्कर: तभी पीछे से तेज गति से आए एक ट्रेलर ने खड़े ऑटो, कैंपर और वहां मौजूद लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर ने 8 लोगों को कुचल दिया।
  • मौतें: 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
    1. ​राजूराम पुत्र रामप्रसाद जाट (चूरू)
    2. ​सुनील पुत्र लिछूराम गोदारा (चूरू)
    3. ​सुनील पुत्र भंवरलाल बिश्नोई (रासीसर, बीकानेर)
    4. ​राजेश पुत्र पूर्णमल जांगिड़ (झीनी, झुंझुनूं)
  • घायल: इंदरसिंह (सालावास-जोधपुर), परमेश्वर (बादड़िया-चूरू), ताराचन्द (चूरू) और पूजा (पत्नी राजेश जांगिड़) को गंभीर हालत में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
  • आरोपी फरार: हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से रास्ता खुलवाया।

खाटूश्यामजी से लौट रही कार पलटी

​दूसरा हादसा शुक्रवार अलसुबह करीब 4 बजे घुमचक्कर (सुजानगढ़ रोड) पर हुआ।

  • घटना: बीकानेर के 5 युवक खाटूश्यामजी के दर्शन कर कार से वापस लौट रहे थे। घुमचक्कर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। गाड़ी आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
  • घायल: कार सवार बीकानेर निवासी रामदेव मोदी (30) और शंकर सुथार (32) घायल हो गए। अन्य 3 को मामूली चोटें आईं।
  • मदद: स्थानीय निवासी जावेद तेली, बाबू टोकसिया और समीर ने युवकों को बाहर निकाला और 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी' की एम्बुलेंस से उपजिला अस्पताल पहुंचाया।

Post a Comment

0 Comments