Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में अवैध रूप से रह रही 2 विदेशी महिलाएं डिटेन; उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान की हैं नागरिक, मकान मालिक पर भी केस दर्ज

India-1stNews



– रानी बाजार में बड़ी कार्रवाई: रात 10 बजे पुलिस ने मारी रेड; वीजा और जरूरी दस्तावेज नहीं मिले, पासपोर्ट जब्त

– मकान मालिक की लापरवाही: बिना पुलिस वेरिफिकेशन और C-Form के दे दिया था घर; सीकर निवासी बाबूलाल और रोचक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर/कोटगेट, 2 जनवरी (शुक्रवार)।बीकानेर पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोटगेट थाना पुलिस ने रानी बाजार स्थित एक मकान में दबिश देकर दो विदेशी महिलाओं को पकड़ा है। ये महिलाएं बिना वैध वीजा और जरूरी दस्तावेजों के बीकानेर में रह रही थीं।

​पुलिस ने दोनों महिलाओं को डिटेन (Detain) कर लिया है और उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं। साथ ही, बिना सूचना दिए मकान किराए पर देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान की हैं महिलाएं

​कोटगेट थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रानी बाजार क्षेत्र में विदेशी महिलाएं संदिग्ध रूप से रह रही हैं।

  • कार्रवाई: पुलिस ने रात करीब 10 बजे दबिश दी। जांच में सामने आया कि उनके पास भारत में रहने के लिए अनिवार्य दस्तावेज और वीजा नियमों की पालना के सबूत नहीं थे।
  • पहचान:
    1. नर्गिज़ा कुर्बोनोवा (निवासी: उज्बेकिस्तान)
    2. तुयचिएवा निलुफर (निवासी: कजाकिस्तान)

नियमों का उल्लंघन: सी-फॉर्म नहीं भरा

​जांच में सामने आया कि यह मामला विदेशी विषयक अधिनियम 2025 की धारा 8/23 के उल्लंघन का है।

  • मकान मालिक की गलती: मकान मालिक ने विदेशी नागरिकों को घर किराए पर देने से पहले पुलिस या प्रशासन को सूचना नहीं दी थी। अनिवार्य 'सी-फॉर्म' (C-Form) भी ऑनलाइन जमा नहीं करवाया गया था।
  • केस दर्ज: पुलिस ने मकान मालिक रोचक और सीकर निवासी बाबूलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डिटेंशन सेंटर भेजा

​पुलिस ने दोनों विदेशी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में डिटेंशन सेंटर भेज दिया। उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों और संबंधित दूतावासों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

0 Comments