– कोहरे का कहर: सुबह 1 घंटे में धुंध की चादर में लिपटा शहर; बज्जू और सुजानदेसर में हुए दो बड़े सड़क हादसे, बाल-बाल बचीं जान
– 1 घंटा फंसा रहा ड्राइवर: बीठनोक मार्ग पर बस-पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत; नोखा निवासी चालक गंभीर घायल, पीबीएम रेफर
बीकानेर, 20 जनवरी (मंगलवार)। बीकानेर में मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक पलटी मारी और घने कोहरे (Dense Fog) ने पूरे जिले को अपनी आगोश में ले लिया। सुबह 7:30 बजे तक आसमान साफ था, लेकिन अगले एक घंटे में कोहरा इतना घना हो गया कि विजिबिलिटी (दृश्यता) महज 5 से 7 मीटर रह गई।
कोहरे के कारण 'ब्लाईंड' हुई सड़कों पर मंगलवार सुबह दो बड़े हादसे हुए। पहला हादसा बज्जू क्षेत्र में और दूसरा गंगाशहर इलाके में हुआ। गनीमत रही कि दोनों हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसा-1: बस के नीचे घुसी पिकअप, JCB बुलानी पड़ी
सबसे भयानक हादसा जिले के बज्जू क्षेत्र (श्रीकोलायत थाना इलाका) में बीठनोक-गड़ियाला मार्ग पर सुबह करीब 8 बजे हुआ।
- भिड़ंत: मेड़ी का मगरा से बीकानेर जा रही करणी बस और बीठनोक की तरफ से आ रही कीटनाशक (Pesticide) से भरी पिकअप के बीच मोटासर गांव के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई।
- फंसा ड्राइवर: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बस के नीचे जा घुसा। पिकअप चालक स्टेयरिंग और बस के बीच बुरी तरह फंस गया। वह करीब एक घंटे तक दर्द से कराहता रहा।
- रेस्क्यू: ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन मंगवाई। जेसीबी से बस के अगले हिस्से को ऊपर उठाया गया, तब जाकर चालक को बाहर निकाला जा सका।
- हालत: घायल चालक की पहचान महेश कस्वां (निवासी गजरुपदेसर, नोखा) के रूप में हुई है। गोविंदसर सरपंच प्रतिनिधि सताराम कुमावत ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। उसके पैर और छाती में चोटें आई हैं।
हादसा-2: सुजानदेसर में पलटी कार
दूसरा हादसा गंगाशहर थाना क्षेत्र में रामदेव मंदिर से पहले सुजानदेसर के पास हुआ। यहाँ भी घना कोहरा और सड़क का बरम (किनारा) नीचा होना हादसे का कारण बना। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला।
मौसम अपडेट: धूप खिली, पर सुबह का कोहरा जानलेवा
बीकानेर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। हालांकि, दिन में पारा 20 डिग्री के पार जा रहा है, लेकिन सुबह का कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है।
- विजिबिलिटी: मंगलवार को सुबह 8:30 बजे के आसपास विजिबिलिटी लगभग शून्य के करीब पहुंच गई थी।
- राहत: हवा की गति कम होने से ठिठुरन वाली सर्दी कम है, लेकिन वाहन चालकों के लिए यह मौसम बेहद खतरनाक बना हुआ है।


0 Comments