Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 'कूल क्राउड कैफे' में पुलिस ने मारी रेड, संचालक गिरफ्तार, भारी मात्रा में फ्लेवर जब्त

India-1stNews



– सेक्टर 3 में कार्रवाई: गुरुद्वारा रोड पर पुलिस ने दी दबिश; 10 हुक्के और 14 तंबाकू फ्लेवर के डिब्बे मिले

– सामान सीज: संचालक वंश शर्मा को किया गिरफ्तार; रोहित चौधरी और टीम ने किया भंडाफोड़

बीकानेर, 21 जनवरी (बुधवार)। बीकानेर शहर की जेएनवीसी (JNVC) थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कैफे पर दबिश दी और वहां चल रहे 'हुक्का बार' का भंडाफोड़ किया।

कैफे की आड़ में नशा

​पुलिस ने सेक्टर नंबर-3 में गुरुद्वारा रोड पर संचालित 'कूल क्राउड कैफे' (Cool Crowd Cafe) पर छापा मारा।

  • नजारा: पुलिस जब अंदर पहुंची, तो वहां हुक्का बार संचालित होता मिला। कैफे की आड़ में युवाओं को तंबाकू और फ्लेवर वाला नशा परोसा जा रहा था।
  • गिरफ्तारी: पुलिस ने मौके से कैफे संचालक वंश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

10 हुक्के और फ्लेवर जब्त

​तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हुक्का पीने की सामग्री जब्त की है:

  • ​10 हुक्के
  • ​10 हुक्का पाइप
  • ​14 तंबाकू फ्लेवर के पैकेट
  • ​3 डिब्बे अलग-अलग फ्लेवर के

पुलिस टीम की भूमिका

​इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में रोहित चौधरी के साथ कांस्टेबल हरफूल सिंह यादव और राजाराम शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि यह सामान कहां से लाया जा रहा था।


Post a Comment

0 Comments