– बड़ा फैसला: रतन बिहारी पार्क में बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग; कोटगेट-सांखला फाटक अंडरब्रिज का काम तेज करने के निर्देश
– डेडलाइन तय: PWD को फरवरी तक पूरी करनी होंगी सड़कें; अतिक्रमण हटाने से पहले होगी समझाइश, नहीं माने तो चलेगा डंडा
बीकानेर, 21 जनवरी (बुधवार)। बीकानेर शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि शहर में यातायात सुगम होना चाहिए।
इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए उन्होंने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी का गठन किया है, जो एसी कमरों से निकलकर सड़कों पर उतरकर हालात सुधारेगी।
हर 2 महीने में होगा 'रियलिटी चेक'
संभागीय आयुक्त ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह यादव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है।
- सदस्य: इसमें एडीएम सिटी, एडिशनल एसपी, निगम और बीडीए के उपायुक्त, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे।
- टास्क: यह कमेटी नियमित रूप से काम करेगी और हर दो महीने में शहर का दौरा करेगी।
- जिम्मेदारी: इनका काम भीड़भाड़ वाले बाजारों में अतिक्रमण चिन्हित करना, पार्किंग व्यवस्था सुधारना और सड़कों की स्थिति जांचना होगा। समय-समय पर खुद संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर और एसपी भी इस टीम के साथ निरीक्षण करेंगे।
कोटगेट अंडरब्रिज और सड़कों पर डेडलाइन
बैठक में शहर के बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हुई।
- अंडरब्रिज: मीणा ने बहुप्रतीक्षित कोटगेट-सांखला फाटक अंडरब्रिज के कार्य की समीक्षा की और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
- सड़कें: शहर की टूटी सड़कों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए कि फरवरी तक कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। एसई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि 134 सड़कों में से 28 का काम पूरा हो चुका है।
रतन बिहारी पार्क में पार्किंग, ठेले वालों पर सख्ती
जाम की समस्या के लिए दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई:
- पार्किंग: निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि रतन बिहारी पार्क में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। इसका प्रस्ताव अमृत 2.0 प्रोजेक्ट में भेजा गया है।
- अतिक्रमण: कमिश्नर ने कहा कि सड़कों से ठेले हटाने के अगले दिन वे वापस आ जाते हैं। इस पर ट्रैफिक पुलिस की सतत निगरानी की जरूरत बताई गई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि पहले समझाइश करें, फिर अतिक्रमण हटाएँ।
ये रहे मौजूद
बैठक में आईजी हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सागर, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, एसडीएम महिमा कसाना, एडीएम सिटी रमेश देव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने इस दौरान शहर में 'साइनेज बोर्ड' लगाने और बीडीए द्वारा दीपावली पर की गई लाइटिंग की तारीफ भी की।

0 Comments