Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बड़ी कामयाबी: 40 लाख के 170 मोबाइल बरामद; बीकानेर पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से खोजे, लिस्ट जारी

India-1stNews



– ऑपरेशन खुशी: एसपी कावेंद्र सागर की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों से अलग-अलग राज्यों से रिकवर किए फोन; जल्द लौटाए जाएंगे मालिकों को

– सबसे ज्यादा 60 मोबाइल साइबर सेल ने तलाशे: नयाशहर और कोटगेट पुलिस भी रही आगे; पुलिस ने जारी की अपील- फोन गुम हो तो इस पोर्टल पर बताएं

बीकानेर, 23 जनवरी (शुक्रवार)।अगर आपका मोबाइल फोन गुम हो गया था और आपने उम्मीद छोड़ दी थी, तो यह खबर आपके लिए है। बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई करते हुए 170 गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की है। इन फोन्स की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

​पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि साइबर सेल और जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों (Technical Surveillance) के आधार पर काम करते हुए न केवल राजस्थान, बल्कि दूसरे राज्यों से भी ये फोन बरामद किए हैं।

जल्द मिलेंगे मालिकों को

​एसपी सागर ने बताया कि बरामद मोबाइल फोनों के वास्तविक मालिकों की पहचान की जा रही है।वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद नियमानुसार संबंधित मालिकों को बुलाकर उनके फोन उन्हें लौटा दिए जाएंगे। इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

किस थाने ने कितने मोबाइल ढूंढे? (रिकवरी लिस्ट)

​पुलिस की इस मुहिम में साइबर सेल के अलावा शहर और देहात के थानों ने भी अहम भूमिका निभाई:

क्रम

थाना/यूनिट

बरामद मोबाइल

1.

साइबर सेल कार्यालय

60 (सर्वाधिक)

2.

नयाशहर थाना

21

3.

कोटगेट थाना

20

4.

श्रीडूंगरगढ़ थाना

09

5.

नोखा थाना

08

6.

साइबर थाना

06

7.

कोलायत थाना

06

8.

खाजुवाला, जामसर, जेएनवीसी

05-05-05

9.

कोतवाली

04

10.

बीछवाल, नाल

03-03

11.

देशनोक, एमपी नगर

02-02

12.

पूगल थाना

01


पुलिस की अपील: फोन गुम होने पर क्या करें?

​बीकानेर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे तकनीक का इस्तेमाल करें और तुरंत शिकायत दर्ज कराएं:

  1. फोन गुम/चोरी होने पर: दूरसंचार विभाग के पोर्टल Ceir.gov.in पर ब्लॉक करने और खोजने की रिक्वेस्ट डालें।
  2. साइबर फ्रॉड होने पर: अगर ऑनलाइन ठगी हो जाए तो [संदिग्ध लिंक हटा दिया गया] पर शिकायत करें या हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें।
  3. लोकल हेल्पलाइन: बीकानेर पुलिस ने जिला स्तर पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 78770-45498 जारी किया है। आप इस पर संपर्क कर विधिक सहायता ले सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments