Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर के युवाओं के लिए बड़ा मौका: कल पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगेगा 'युवा संबल मेला'; 7000 नौकरियों के अवसर, 42 कंपनियां करेंगी भर्ती

India-1stNews



– तैयार रहें: सुबह 10 बजे से शुरू होगा मेला; निजी क्षेत्र की 42 और सरकारी विभागों की 10 स्टॉल्स लगेंगी, एक्सपर्ट्स देंगे करियर टिप्स

– जरूरी सूचना: अभ्यर्थियों की एंट्री गेट नंबर-2 (ITI के सामने) से होगी; ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी रहेगी सुविधा, ये डॉक्यूमेंट साथ लाएं

बीकानेर, 19 जनवरी (सोमवार)। नौकरी की तलाश कर रहे बीकानेर के युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है। जिला प्रशासन और उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की ओर से मंगलवार (20 जनवरी) को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में भव्य 'युवा संबल मेला' (Job Fair) आयोजित किया जा रहा है। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मेले में रोजगार के 7000 से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं, तो अपने दस्तावेजों के साथ कल सुबह समय पर पहुंचें।

42 प्राइवेट कंपनियां और 10 सरकारी विभाग

​उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि मेले का उद्देश्य युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार के अधिकतम अवसर देना है।

  • कंपनियां: मेले में निजी क्षेत्र के 42 नियोक्ताओं (Employers) की स्टॉल्स लगेंगी।
  • सरकारी विभाग: मार्गदर्शन और योजनाओं की जानकारी के लिए सरकारी विभागों की 10 स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी।

एंट्री का विशेष ध्यान रखें (Gate Entry Plan)

​मेले में भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन ने प्रवेश के अलग-अलग द्वार तय किए हैं। जाने से पहले इसे नोट कर लें:

  1. गेट नंबर-1: यहां से केवल अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया कर्मियों का प्रवेश होगा।
  2. गेट नंबर-2 (ITI कॉलेज के सामने): समस्त नियोक्ता (कंपनियां) और आशार्थी (Job Seekers) इसी गेट से प्रवेश करेंगे।

रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया

  • अटेंडेंस: गेट नंबर-2 से प्रवेश के साथ ही आशार्थियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
  • ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन: यदि किसी युवा ने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। वहां QR कोड के जरिए 'ऑन-स्पॉट पंजीकरण' की व्यवस्था की गई है।
  • करियर गाइडेंस: युवाओं के लिए एक वेटिंग एरिया बनाया गया है, जहां विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ (Subject Experts) व्याख्यान देंगे और इंटरव्यू क्रैक करने के टिप्स बताएंग।

अभ्यर्थी ध्यान दें: यह साथ लेकर जाएं 

​मेले में जाने वाले युवा नीचे दिए गए दस्तावेज अपनी फाइल में जरूर रखें:

अपडेटेड बायोडाटा (Resume/CV) - कम से कम 4-5 कॉपी

शैक्षणिक योग्यता के सभी मूल दस्तावेज और फोटोकॉपी

आधार कार्ड या पहचान पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो (4-5 कॉपी)


Post a Comment

0 Comments