– पोस्टर पॉलिटिक्स: कलेक्ट्रेट पर मनरेगा और नशे के खिलाफ प्रदर्शन; बैनर पर सोनिया-राहुल-खड़गे और पायलट दिखे, लेकिन पूर्व CM नदारद
– अभिमन्यु पूनिया का रिएक्शन: फोटो पर सवाल पूछा तो मुस्कुराकर टाल गए, कहा- 'कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है'; भंवर कूकणा ने दी सफाई
बीकानेर, 19 जनवरी (सोमवार)।बीकानेर में सोमवार को यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने कलेक्ट्रेट के आगे जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। मुद्दा 'मनरेगा बचाओ संग्राम यात्रा', बढ़ता नशा और जन-समस्याएं थीं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा इन मुद्दों से ज्यादा मंच पर लगे एक 'पोस्टर' की रही।
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बड़े होर्डिंग से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का फोटो गायब था, जबकि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा फोटो लगा हुआ था। कैमरे बार-बार इसी पोस्टर पर टिकते रहे और कांग्रेसी खेमे में कानाफूसी शुरू हो गई।
पूनिया ने मुस्कुराकर टाला सवाल
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया से जब मीडिया ने इस 'पोस्टर समीकरण' (गहलोत गायब, पायलट मौजूद) पर सवाल किया, तो वे असहज होने के बजाय मुस्कुरा दिए।
- बयान: उन्होंने मुस्कुराते हुए बात को टाल दिया और सिर्फ इतना कहा, "कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है, कहीं कोई गुटबाजी नहीं है।"
कूकणा बोले- 'वह व्यक्तिगत पोस्टर था'
विवाद बढ़ता देख यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवर कूकणा बचाव की मुद्रा में नजर आए।
- सफाई: कूकणा ने कहा, "इतने बड़े प्रदर्शन में कई नेताओं ने अपने व्यक्तिगत पोस्टर बनवाए थे। यूथ कांग्रेस के मुख्य पोस्टर में सभी बड़े नेताओं के फोटो थे। जिस पोस्टर पर सवाल उठ रहा है, वह प्रदेश महासचिव रमेश भादू का व्यक्तिगत पोस्टर था। इसमें मेरे और अन्य युवा नेताओं के फोटो भी हैं।"
- सस्पेंस: हालांकि, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूथ कांग्रेस से ही राजनीति शुरू कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले अशोक गहलोत का फोटो 'व्यक्तिगत पोस्टर' से भी गायब होना महज संयोग नहीं हो सकता।
इन मुद्दों पर हुआ हल्ला बोल
पोस्टर विवाद से इतर, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक करीब आधा किलोमीटर पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने ड्रग्स के बढ़ते नशे, एसआईआर (SIR) प्रक्रिया की गड़बड़ियों और मनरेगा बजट में कटौती को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अंत में एडीएम सिटी रमेश देव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ये नेता रहे मौजूद
प्रदर्शन में देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर कूकणा, प्रेम रत्न जोशी, अजय हल्दुनिया, बीकानेर प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, विक्की चड्ढा, पूनम भाम्भू और कृष्ण गोदारा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।


0 Comments