Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: आटा पिसवाने गए युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला; बोलेरो में आए 5 बदमाशों ने फोड़ा सिर, चक्की वाले ने बचाई जान

India-1stNews



– पांचू की घटना: ढाणी से निकला था नथूराम, खेतीसर कुएं के पास घात लगाकर बैठे थे हमलावर; वकीलराम ने सिर पर दे मारी कुल्हाड़ी

– 5 नामजद: बोलेरो में लाठियां और हथियार लेकर आए थे आरोपी; चक्की संचालक गन्नी खां ने बीच-बचाव कर टाली अनहोनी

बीकानेर, 19 जनवरी (सोमवार)। बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमलावर पूरी तैयारी के साथ बोलेरो गाड़ी में आए थे। पीड़ित युवक जब आटा चक्की पर आटा पिसवाने गया, तब आरोपियों ने उसे घेर लिया और कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उसे लहुलुहान कर दिया।

​गनीमत रही कि मौके पर मौजूद चक्की संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव किया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार

​परिवादी नथूराम (पुत्र सोनाराम नायक, निवासी पांचू) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। वह अपनी ढाणी से गांव के खेतीसर कुएं के पास स्थित आटा चक्की पर गया था। तभी वहां एक बोलेरो गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी से 5 लोग हाथों में लाठियां और कुल्हाड़ी लेकर उतरे और उसे घेर लिया। आरोप है कि वकीलराम ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा।

Post a Comment

0 Comments