Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

विवाहिता की संदिग्ध मौत: शादी के 10 साल बाद 'कार' नहीं मिली तो कर दी हत्या? पिता का गंभीर आरोप

India-1stNews



– रोड़ा गांव की घटना: पति ने फोन कर कहा- 'अर्चना नहीं रही'; पीहर पक्ष पहुंचा मोर्चरी, ससुराल वालों पर सबूत मिटाने का भी आरोप

– 5 लोगों पर केस दर्ज: पति सुभाष, ससुर और ननद-देवर नामजद; 2 महीने पहले बेटी ने रोते हुए बताया था अपना दर्द

बीकानेर, 24 जनवरी (शनिवार)। बीकानेर जिले के नोखा उपखंड के रोड़ा गांव (प्रहलादपुरा क्षेत्र) में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के एक दशक (10 साल) बाद भी ससुराल वाले दहेज की भूख नहीं मिटा पाए और आरोप है कि इसी लालच में उन्होंने विवाहिता की जान ले ली।

​मृतका के पिता की रिपोर्ट पर नोखा पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

कार के लिए करते थे प्रताड़ित

​जसरासर निवासी मृतका के पिता जयनारायण बिश्नोई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया उनकी बेटी अर्चना की शादी 10 साल पहले रोड़ा गांव निवासी सुभाष बिश्नोई के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने के ताने देते थे। पिछले कुछ समय से वे विशेष रूप से 'कार' (Car) की मांग कर रहे थे और अर्चना को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। दो महीने पहले जब अर्चना पीहर आई थी, तो उसने रोते हुए परिजनों को बताया था कि ससुराल वाले उसे बहुत यातनाएं दे रहे हैं।

शुक्रवार दोपहर आई मौत की खबर

​पिता जयनारायण ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को दामाद सुभाष का फोन आया और उसने अर्चना की मौत की सूचना दी।खबर सुनते ही परिजन सन्न रह गए और तुरंत नोखा जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। वहां बेटी का शव देख उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने अर्चना की हत्या की है और साक्ष्य (Evidence) मिटाने की कोशिश की है।

5 लोग नामजद, पुलिस जांच शुरू

​पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है:

  1. ​पति: सुभाष
  2. ​ससुर: ओमप्रकाश
  3. ​अन्य आरोपी: भंवरी, निरंजन और सपना।

​पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments