Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 'हिट एंड रन': बोलेरो कैंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत; ड्राइवर फरार

India-1stNews



– दर्दनाक हादसा: घायल को तड़पता छोड़ भाग गया चालक; पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में यश पुरोहित ने तोड़ा दम, मां का रो-रोकर बुरा हाल

– सुराग मिला: MRF शोरूम के CCTV में कैद हुई घटना; बीछवाल पुलिस कर रही बोलेरो की तलाश

बीकानेर, 24 जनवरी (शनिवार)। बीकानेर में रफ्तार के कहर और इंसानियत को शर्मसार करने वाला 'हिट एंड रन' का मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी और घायलों को संभालने के बजाय गाड़ी भगा ले गया।

​हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने देर रात पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

सिर में आई थी गंभीर चोट

​हादसा श्रीगंगानगर रोड पर एमआरएफ (MRF) टायर शोरूम के पास हुआ। युवक यश पुरोहित अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर श्रीगंगानगर रोड से बीकानेर शहर की तरफ आ रहा था। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यश के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके साथी को मामूली चोटें लगीं। एक्सीडेंट के बाद बोलेरो चालक रुका नहीं और घायलों को सड़क पर ही छोड़कर भाग निकला। बाद में राहगीरों ने इंसानियत दिखाते हुए एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।

मां के आंसुओं ने सबको रुलाया

​सूचना मिलते ही यश की मां निर्मला देवी, नमामीशंकर व्यास, कपिल व्यास, गिरिराज, वेंकट, विमल कुमार और दीपक कुमार सहित कई परिजन व परिचित अस्पताल पहुंचे।  बेटे की हालत देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन एक तरफ यश की हालत से दुखी थे, तो दूसरी तरफ टक्कर मारकर भागने वाले ड्राइवर की अमानवीयता पर आक्रोशित थे। तमाम कोशिशों के बावजूद देर रात यश की सांसें थम गईं।

CCTV फुटेज से मिली लीड

​परिवादी दीपक कुमार की रिपोर्ट पर बीछवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई (ASI) बंशीलाल ने बताया कि घटनास्थल के पास एमआरएफ टायर का शोरूम है। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, जिसमें घटना कैद हुई है। अब पुलिस हाईवे पर जुड़े अन्य कैमरों के फुटेज भी चेक कर रही है ताकि बोलेरो कैंपर का नंबर ट्रेस कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments