Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: बाड़े से 9 टन लोहा चोरी, टैक्सी में भरकर ले गया चोर; 6 दिन तक खाली होता रहा गोदाम, पड़ोसियों ने खोला राज

India-1stNews



– गंगाशहर की बड़ी वारदात: 15 से 21 जनवरी के बीच पार हुआ माल; गाडर, पाइप और सरिये ले उड़ा आरोपी

– नामजद FIR: कनक कुमार चोपड़ा ने दर्ज कराया मुकदमा; पड़ोसियों ने बताया- नरेंद्र ओझा टैक्सी में लोड कर ले जा रहा था सामान

बीकानेर/गंगाशहर, 23 जनवरी (शुक्रवार)। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने रातों-रात नहीं, बल्कि 6 दिनों तक लगातार एक बाड़े (गोदाम) को निशाना बनाया और वहां से करीब 8 से 9 टन वजनी लोहे का सामान पार कर दिया।

​हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने इसके लिए चार पहिया टैक्सी का इस्तेमाल किया और धीरे-धीरे पूरा बाड़ा खाली कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

लाखों का माल, 6 दिन में साफ

​गंगाशहर निवासी बुजुर्ग व्यापारी कनक कुमार चौपड़ा (65, पुत्र स्व. केसरीचंद चौपड़ा) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया की

  • उनके बाड़े में भारी मात्रा में कंस्ट्रक्शन और फैब्रिकेशन का लोहे का सामान रखा था। इसमें लोहे के गार्डर, एमएस पाइप (MS Pipe), सरिए, एंगल और लोहे की पट्टियां शामिल थीं। चोरी गए सामान का कुल वजन करीब 8 से 9 टन (8000-9000 किलो) बताया गया है, जिसकी कीमत लाखों में है।चोरी की यह वारदात 15 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच हुई।

पड़ोसियों ने खोली पोल

​जब कनक कुमार ने अपने स्तर पर जांच-पड़ताल की और आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो चोरी का राज खुला।

  • आरोपी: पड़ोसियों ने बताया कि नरेन्द्र ओझा नामक व्यक्ति एक 'लोड बॉडी चार चक्का टैक्सी' लेकर आता था और उसमें लोहे का सामान भरकर ले जाता था।जानकारी मिलने के बाद परिवादी ने थाने में नामजद रिपोर्ट पेश की।

पुलिस जांच शुरू

​पुलिस ने कनक कुमार की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी नरेन्द्र ओझा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई (ASI) ताराचंद को सौंपी गई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इतना भारी लोहा किस कबाड़ी या खरीदार को बेचा गया है।


Post a Comment

0 Comments