Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पहुंची लॉरेंस गैंग की दहशत: कुख्यात ऋतिक बॉक्सर को अजमेर जेल से लाई गंगाशहर पुलिस; भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी, भेजा गया जेल

India-1stNews



– प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तारी: गंगाशहर पुलिस अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाई; नया शहर थाने के 2 साल पुराने मामले में कसा शिकंजा

– बीकानेर कनेक्शन: पहले भी कर चुका है यहाँ के कारोबारी का अपहरण; अनमोल बिश्नोई का है जिगरी दोस्त, 20 साल की उम्र में बन गया था गैंगस्टर

बीकानेर/गंगाशहर, 17 जनवरी (शनिवार)। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नेटवर्क पर बीकानेर पुलिस ने शिकंजा कसा है। कुख्यात गुर्गे और हार्डकोर अपराधी ऋतिक बॉक्सर (Hrithik Boxer) को गंगाशहर थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) के जरिए अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार कर बीकानेर लाई है।

​ऋतिक की पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। थाने से लेकर कोर्ट तक पुलिस का पहरा सख्त रहा।

भारी सुरक्षा में कोर्ट में पेशी, जेल भेजा

​गंगाशहर सीआई परमेश्वर सुथार ने बताया कि आरोपी ऋतिक ठाकुरवानी उर्फ बॉक्सर (निवासी मालवीय नगर, जयपुर) को नया शहर थाने में दर्ज दो साल पुराने एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

  • सुरक्षा: ऋतिक हार्डकोर अपराधी है, इसलिए थाने में उसकी सुरक्षा के लिए हथियारबंद कमांडो और जवान तैनात किए गए।
  • न्यायिक अभिरक्षा: शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) के तहत बीकानेर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

बीकानेर के कारोबारी से वसूली थी रंगदारी

​ऋतिक बॉक्सर का बीकानेर से पुराना आपराधिक रिश्ता रहा है।साल 2021 में जयपुर के कालवाड़ इलाके में बीकानेर के एक कारोबारी का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती वसूली गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि यह साजिश लॉरेंस गैंग के ऋतिक बॉक्सर, रोहित गोदारा और राजू सिंह ने रची थी। पीड़ित कारोबारी इतना डर गया था कि उसने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कराई थी। बाद में पुलिस ने उसे हिम्मत दी तब जाकर मामला खुला था।

नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया था

​ऋतिक बॉक्सर लंबे समय तक फरार रहा था। उसे जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने 18 मार्च 2023 को नेपाल बॉर्डर से रक्सौल (बिहार) के पास दबोचा था। करीब 15 दिन की रिमांड के बाद उसे अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया गया था।

किस्सा: जब थाने में चल गई थी गोली

​ऋतिक बॉक्सर से जुड़ा एक वाकया काफी सुर्खियों में रहा था। करीब दो साल पहले जब वह हनुमानगढ़ टाउन थाने की कस्टडी में था, तब वह लॉकअप के बाहर नहा रहा था। तभी उसकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल राकेश ढाका की बंदूक से अचानक गोली चल गई थी। गनीमत रही कि बंदूक की नली ऊपर थी, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

20 की उम्र में 8 संगीन केस

​हनुमानगढ़ का रहने वाला ऋतिक बॉक्सर महज 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम बन गया था। उस पर इतनी कम उम्र में 8 संगीन मामले दर्ज हो चुके थे।

  • अनमोल का दोस्त: उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 'फर्स्ट रैंक मेंबर' माना जाता है। लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ही उसे गैंग में शामिल करवाया था और वे दोनों करीबी दोस्त हैं।

Post a Comment

0 Comments