बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। हाल फिलहाल पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है तथा उससे पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि वारदात बाड़ेला गांव की रोही की है। जहां बरजांगसर निवासी जीरामनाथ (86) अपनी ढाणी में रहता था। बताया जा रहा है कि अलसुबह उसके दामाद गोपालनाथ (50) ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया। हालांकि अभी तक हत्या क्यों व किसलिये की गई है। इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
अस्पताल के पास मिला अधेड़ का शव, शिनाख्त नहीं
बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव की अस्पताल के निकट मंगलवार को एक अधेड़ का शव मिला है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। हाल फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही उसकी मौत के बारे में कोई खुलासा हो पाया है।
0 Comments