बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बाडेला की रोही से एक दुःखद खबर सामने आई है। यहां खेत में छिड़काव किए गए यूरिया और लापरवाही के कारण एक नन्हे से मासूम ने अपनी जान गवां दी है। यहा किशोर कुमार मेघवाल ने बुधवार को अपने खेत में यूरिया का छिड़काव किया था। जिसे उसके केवल 19 माह के बेटे विक्रम ने खेल खेल में जमीन से उठा कर मुंह में डाल लिया। यूरिया खा लेने के कारण तबियत खासी बिगड़ गई और इस कारण रात 9 बजे उसके पिता गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा। लेकिन चिकित्सक भी उसे बचा नही पाए और रात को ही उसकी मृत्यु हो गई। गुरुवार सुबह सूचना दिए जाने पर हेड कांस्टेबल भगवानाराम चिकित्सालय पहुंचे और ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। चार बेटों में सबसे छोटे लाल विक्रम को खोने से मां का हृदय बिलख उठा है और नम आंखों से पिता ने मर्ग दर्ज करवाई है।
0 Comments