बीकानेर। ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लाखों रूपए का चूना लगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 8 जून को परिवादी हरिकिशन ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका बीओबी में खाता है और मारूती ई सर्विसेज का खाता है। प्रार्थी ने बताया था कि उसने 1 जून से 8 जून के बीच में बैंक में 50 लाख रूपए जमा करवाए।जिसके बाद पता किया तो बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि आपके खाते से किसी ने धोखाधड़ी करते हुए 45 लाख 25 हजार निकाल लिए। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान आज वाल्मीकि बस्ती वार्ड नम्बर 9 के रहने वाले अरूण नवलखां पुत्र पतराज नवलखा को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है। प्रारभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने खाते से पैसे ऑनलाइन तरीके से निकालकर अपने जानकारों, रिश्तेदारों के अलग- अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने प्रार्थी के 45 लाख से अधिक रूपए होल्ड करवा दिए है।
0 Comments