Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में मचाई दहशत, बदमाशों ने पिकअप गाड़ियों को खुलेआम फिल्मी स्टाइल में दौड़ाया, गुस्साए लोगों ने कर युवक की धुनाई

India-1stNews




बीकानेर. बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। सोमवार देररात करीब पौने ग्यारह बजे सुजानदेसर गांव में दो पिकअप गाडि़यों में 15-20 बदमाश सवार होकर आए, जिनके पास लाठी-सरिये व अन्य धारदार हथियार थे। दोनों पिकअप गाडि़यां तेजगति से गांव में आई। इसी दरम्यान एक पिकअप ने गांव में रामदेव मंदिर से पहले सड़क किनारे खड़े दिव्यांग विकास (40) एवं उसके दोस्त शंकर (38) को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के दौरान गांव के चौक में बुजुर्ग व अन्य लोग बैठे थे। तेजगति से पिकअप गाडि़यों के दौड़ने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप गाड़ी युवक का पीछा कर रही थी। युवक डर कर गांव में एक घर में घुस गया। पिकअप सवार बदमाशों ने उस घर के आगे पिकअप गाड़ी लगा दी और शराब व बीयर की खोली बोलतें घर पर फेंकनी शुरू कर दीं। बदमाशों के उत्पात बचाने पर गांववाले एकत्रित हो गए। गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। गांव वाले जब एकत्रित होने लगे, तो बदमाश भागे। बदमाशों ने पिकअप को तेज गति से पीछे लिया, तो वह पलट गई। इस बीच, गाड़ी में सवार लोग तो उतर कर भाग गए, लेकिन चालक अंदर ही फंसा रह गया, जिसे गांववालों ने बाहर निकाल कर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

गांव में बदमाशों के उत्पात मचाने की सूचना देने के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची, जिसका लोगों ने विरोध जताया। एकबारगी गांव वालों व पुलिस में तनातनी हो गई, लेकिन बाद में गांव में बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। वहीं पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। पिकअप की टक्कर से घायल विकास व शंकर को पीबीएम अस्पताल भिजवाया।



सोमवार सुबह जोधपुर हाल निवासी रामदेव कॉलोनी के सामने रहने वाले भगवानसिंह पुत्र दलपतसिंह ने गंगाशहर थाने में दो नामजद समेत चार-पांच अन्य के खिलाफ मारपट व रुपए छीनने का मामला दर्ज कराया। उसने रिपोर्ट बताया कि वह 11 जून की शाम को चांदमल जी के पास िस्थत अपनी शराब की दुकान पर बैठा था। रात को सीताराम जाट व प्रकाश माली ने शराब के लिए रुपए मांगें। मना करने पर एकबारगी चले गए, लेकिन बाद में अपने साथियों के साथ आए और मारपीट की तथा रुपए छीन कर ले गए।

शराब ठेकेदार व अन्य के बीच आपसी विवाद है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के पीछे गाडि़यां दौड़ाईं। गांव में दो जनों को चोट आई है,जिसकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। एक युवक को पकड़ा है।- गंगाशहर थाना एसएचओ

Post a Comment

0 Comments