बीकानेर। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब राजस्थान में भी अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाने लगा है। हार्डकोर अपराधी रितिक बॉक्सर के गुर्गे मणी सिंह का हनुमानगढ़ जिले की सतीपुरा ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर डेढ़ बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को सोमवार को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान तीन थानों की पुलिस और बड़ी संख्या में जाप्ता तैनात रहा। इस जमीन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। मणी सिंह पर हत्या, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस, आबकारी और राजकार्य में बाधा के 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
इससे पहले, सोमवार सुबह करीब 10 बजे बीकानेर जिले के लूणकरनसर में गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे दानाराम उर्फ दानिया का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया जो उसके पिता जगदीश के नाम पर था। इसे अवैध बताते हुए जेसीबी चलाई गई। बता दें कि दानाराम पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
0 Comments