बीकानेर। मोटर साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गजनेर पुलिस ने की है। पुसि ने 9 मई को परिवादी खेमाराम द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया था कि उसने टूल में मोबाइल रखा था। जब परीक्षा देकर बाहर निकला तो ना तो मोबाइल मिला और ना ही मोटरसाइकिल । जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की ओर मोबाइल की डिटेल निकलवायी गयी। जिसके बाद पुलिस ने अखादणा जोधपुर के रहने वाले सदामाराम, बाप जोधपुर के हनुमानराम को गिरफ्तार किया है। जिनसे एक मोबाइल व बाइक जब्त किया गया है।
0 Comments