बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के तीन मुख्य सदस्य एवं इनामी व हार्डकोर गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नोखा थाना क्षेत्र के काकड़ा निवासी कमल डेलू पुत्र जगदीश बिश्नोई, कोलायत थाना क्षेत्र खिंदासर निवासी श्रवण सीवर पुत्र शिवलाल व पांचू थाना क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा निवासी विजयपाल पुत्र जगदीश बिश्नोई है। पुलिस के अनुसार आरोपी कमल डेलू व श्रवण सीवर की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा एक-एक लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
ये ख़बर अपडेट की जा रही
0 Comments