Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: सड़क हादसों का हॉट स्पॉट बना चौराहा, कार से टकराकर 10 फीट उछलकर गिरा युवक

India-1stNews



बीकानेर@ कार से टकराकर बाइक सवार मैकेनिक 10 फीट उछलकर सड़क पर गिरा। दोनों वाहन चालक चौराहे को क्रॉस कर रहे थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है, जिसमें कार की टक्कर लगते ही मैकेनिक उछलकर सामने सड़क पर गिरता दिखा है। घटना नोखा के राठी स्कूल चौराहे पर शुक्रवार शाम की है।

पार्षद हनी गर्ग ने बताया- मोहनपुरा बास का रहने वाला कुशाल राणा अंबेडकर सर्किल पर बाइक मैकेनिक का काम करता है। वह शाम को बाइक पर घर लौट रहा था। इस दौरान राठी स्कूल चौराहे पर कार से टकरा कर गिर गया। स्थानीय लोग उसे नजदीकी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने पर पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि राठी स्कूल चौराहा दुर्घटनाओं का हॉट स्पॉट बन चुका है। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यातायात व्यवस्था में सुधार और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।



Post a Comment

0 Comments