Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: गर्मियों की छुटियाँ ओर पूरी दुनिया को दिखाना है हुनर, तो सीजन-2 में करें रजिस्ट्रेशन

India-1stNews




ग्रीष्म उत्सव हुनर 2 होगा 28-29 मई को, बीकानेर के टैलेंट्स के साथ यहां की बेटी, दोहिती व दोहिते भी दिखा सकेंगे हुनर, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन



बीकानेर जिले में हुनर की कमी नहीं। बस कमी है तो अच्छे मंचों की। लोगों के पास एक से बढ़कर एक हुनर है। हुनरमंदों को मंच देने के उद्देश्य रंगत फाउंडेशन लगातार मंच उपलब्ध करवा रहा है। आगामी 28-29 मई को फिर से हुनरबाजों के लिए मंच सजाया जा रहा है। रंगत फाउंडेशन द्वारा ग्रीष्म उत्सव 2025- हुनर सीजन 2 आयोजित किया जा रहा है। रंगत के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि हुनर-2 में सभी तरह के कलाकार/हुनरबाज हिस्सा ले सकेंगे। आजकल नये नये हुनर सामने आ रहे हैं, ऐसे सभी हुनरबाज़ों को मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल व कल्चर मोटिवेटर गरिमा विजय है। वहीं शहर की युवा प्रतिभाएं कार्यक्रम को सपोर्ट कर रही हैं।

-कुछ भी है नया तो ये मंच है आपके लिए: रोशन बाफना ने बताया कि आवेदक के पास किसी भी तरह का टैलेंट यानी हुनर है तो उसे मंच दिया जाएगा। प्रचलित टैलेंट के साथ साथ अजब गजब टैलेंट के लिए भी अवसर होगा। हुनर -2 के माध्यम से नये व अजब गजब टैलेंट्स भी सामने लाए जाएंगे। 
-छुट्टियां मनाने बीकानेर आए टैलेंट्स को भी मिलेगा मौका: ग्रीष्म उत्सव है तो दूसरी तरफ गर्मियों की छुट्टियां भी है। ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले प्रवासी बीकानेरियों सहित बीकानेर की बेटियां, दोहिती व दोहिते भी बीकानेर आ रहे हैं। रंगत फाउंडेशन ने ऐसे सभी बाहरी टैलेंट्स को भी मंच देना तय किया है। 

-दो चरणों व चार आयु वर्गों में होगी प्रतियोगिता : प्रतियोगिता दो चरणों में विभाजित की गई है, जिसमें पहला चरण नॉन स्टेज एक्टिविटी का है व दूसरा चरण स्टेज एक्टिविटी का है। नॉन स्टेज शो 28 मई की सुबह आयोजित होगा। वहीं स्टेज शो 29 मई  की शाम बीकानेर रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त आयु वर्ग की दृष्टि से चार भाग किए गए हैं। 

-संस्कृति के संरक्षण के साथ दिखाएं हुनर : रंगत फाउंडेशन ने हुनर-2 के माध्यम से हर तरह के टैलेंट के लिए मंच सजाया है तो संस्कृति की रक्षा और प्रचार प्रसार का जिम्मा भी उठाया है। प्रतियोगियों को अपनी प्रस्तुति में फूहड़ता, अश्लीलता या संस्कृति का नाश करने वाली सामग्री से बचना होगा। संस्कृति के संरक्षण व प्रचार प्रसार के मद्देनजर हुनर-2 की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल गरिमा विजय द्वारा प्रतियोगिता के दौरान कुछ विशेष एक्टिविटी भी आयोजित करवाई जाएगी। वहीं संस्कृति की खूबसूरत झलक प्रदर्शित करने वाले चुनिंदा प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

-सीजन-1 का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी: टीम हुनर-2 के समन्वयक शशिराज गोयल, सुनील शर्मा, राजकुमारी व्यास, पूजा सोनी, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा, दीपक शर्मा सहित सभी हुनर-2 की तैयारियां कर रहे हैं। रंगत फाउंडेशन का उद्देश्य हर हुनरमंद को मौका देना है।
-जो पहले करेगा रजिस्ट्रेशन, उसे मिलेगा मौका : प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उम्र, नंबर लिखकर 7014330731 पर वाट्सएप करें। रंगत फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज़ पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments