गांव में मची चीख-पुकार सरदारशहर थाने के एएसआई प्रदीप मीणा ने बताया- शनिवार रात करीब 9 बजे बंधनाऊ दिखनादा गांव के रहने वाले सुभाष जाट (32) की पत्नी और तीन बच्चों के शव नजदीकी तालाब और टैंक में मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो पत्नी जेठी (25) और बेटी इशिका (5) के शव खेत में बने तालाब में पड़े थे। पास ही के टैंक में बेटी आरुषि (3) और बेटे संजय (ढाई साल) के शव भी मिले।
ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर सरदारशहर के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। रविवार सुबह चारों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। पीहर पक्ष ने सुभाष पर मर्डर का आरोप लगाया। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया। पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
आरोपी पति ने बनाई कहानी पति सुभाष ने मर्डर के बाद कहानी बनाई। उसने कहा- शनिवार रात 9 बजे घर लौटा तो पत्नी और तीनों बच्चे नहीं दिखे। आसपास पूछताछ की, फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली। घर के पास खेत में बने छोटे तालाब की तरफ गया तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई। पत्नी और बेटी का शव पानी में पड़ा था। पास ही बने टैंक (कुंड) में 2 बच्चों के शव पड़े थे।
भाई बोला- जीजा ने बहन-बच्चों का मर्डर किया सरदारशहर के भादासर उतरादा गांव निवासी जेठी के भाई डूंगरमल ने बताया- बहन जेठी के पति सुभाष (32) ने 7 दिन पहले भी बहन और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। शराब के नशे में वह रोजाना बहन के साथ मारपीट करता था।
शनिवार रात को बहन और भांजा-भांजियों की उसने हत्या कर दी। शव तालाब और टैंक में डाल दिया। इसके बाद शोर-शराबा कर आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया। बहन के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान थे।
दो भाइयों से की थी दो बहनों की शादी डूंगरमल ने बताया- वर्ष 2016 में सुभाष (32) और उसके भाई राकेश की शादी दो बहनों जेठी और मंजू से की थी। शादी के दो साल बाद 2018 में राकेश ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मंजू की दूसरी जगह शादी कर दी गई।
सुभाष अपने माता-पिता से भी अभद्रता करता था। पिछले पांच साल से वह गांव में ही खेत में बने एक अलग मकान में रह रहा था। घटना की सूचना पड़ोसी निराणाराम ने हमें रात करीब 9 बजे दी।
शादी के बाद से ही दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित थानाधिकारी मोहनलाल विश्नोई ने बताया- महिला जेठी के पिता भंवरलाल की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पति सुभाष और उसके चाचा मुखराम पर आरोप लगाए गए हैं। भंवरलाल ने रिपोर्ट में बताया- बेटी जेठी (24) की शादी 2016 में बंधनाऊ निवासी सुभाष जाट के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सुभाष और उसका चाचा मुखराम दहेज की मांग को लेकर जेठी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
भंवरलाल ने बताया- शनिवार रात सुभाष ने जेठी और तीनों बच्चों की हत्या कर शव डिग्गी और कुंड में फेंक दिए। सूचना मिलते परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जेठी और उसके तीनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। मृतकों के शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान पाए गए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मौके पर सुभाष ने कथित रूप से स्वीकार किया कि उसने ही चारों को मारकर पानी में फेंका और धमकी दी कि यदि उसके खिलाफ कार्रवाई की गई तो अन्य लोगों को भी मार डालेगा। वहीं, सुभाष के चाचा मुखराम ने भी धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि कोई कार्रवाई की गई तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
0 Comments