भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित नाल थाने पर आज एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ठीक चार बजे काल्पनिक एयर स्ट्राइक की सूचना दी गई, जिसमें थाने में आग लगने की स्थिति बताई गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इससे पहले थाना स्टाफ ने घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा दी और चार घायलों को एम्बुलेंस से कोठरी अस्पताल भेजा गया।
मॉक ड्रिल के दौरान संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर के निरीक्षण में कई महत्वपूर्ण कमियां सामने आईं। ड्रिल के दौरान आईजी ओम प्रकाश पासवान, एडिशनल एसपी कैलाश चंद्र सांदू और एडीएम रामावतार कुमावत भी मौजूद रहे। इस मॉक ड्रिल से सामने आई कमियों ने सुरक्षा व्यवस्था में तत्काल सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
बता दे कि आज रात 8:15 से 8:30 तक बीकानेर में ब्लैक आउट की घोषणा की गई है। इस समय कोई भी व्यक्ति, व्यापारी संस्थान, दुकान, मकान, कार्यलय आदि अपनी सभी लाइट बन्द रखे साथ ही वाहन चालकों को भी अपने वाहनों की लाइट बन्द रखने होंगे।
0 Comments