बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ थाने में हरियाणा के एक प्रोडक्शन वारंटी अनिल कुमार को कंप्यूटर कक्ष में पूछताछ के बाद हवालात में ले जाने के दौरान युवक फरार होने के चक्कर में दौड़ पड़ा। आरोपी युवक ने छत से छलांग लगा दी व नीचे कूद गया। इससे उसकी दोनों टांगे टूट गई व दोनों में फ्रैक्चर हो गए। पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ लिया व दोनों पैरों में प्लास्टर करवाया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हिरासत में भागने का प्रयास करने का मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंप दी है।
0 Comments