Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:हवाला के लाखों रुपए के लेनदेन में बढ़ा विवाद, दो हिस्ट्रीशीटर सहित 11जनों को किया गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में लाखों रूपये के हवाला से जुड़े विवाद का मामला सामने आया है। हवाला के करीब नब्बे लाख रूपये से जुड़े इस मामले पुलिस ने बीएनएसएस एक्ट170 में ग्यारह जनों को हिरासत में लिया है। 

दरअसल, रविवार की रात पुलिस को इत्तला मिली कि श्रीडूंगरगढ़ इलाके ऊपनी गांव की एक ढाणी में लाखों रूपये लेने देने के विवाद को लेकर नोखा इलाके के कुछ बदमाश ढ़ाणी में रह रहे परिवार को डरा धमका रहे है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ पुलिस नोखा इलाके के दो हिस्ट्रीशीटरों समेत ग्यारह जनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके पर जिन युवकों हिरासत में लिया उनमें नोखा के रोड़ा निवासी बाबूलाल पुत्र रामनिवास शर्मा, दिनेश विश्रोई पुत्र जगदीश विश्रोई निवासी बनिया, रवि यादव पुत्र जैलेश निवासी नोखा, दिनेश पंचारिया पुत्र शिवनारायण निवासी नोखा, मनीष पुत्र शिव नारायण पंचारिया निवासी नोखा, बजरंग विश्रोई पुत्र मनीराम निवासी रोड़ा, अमित पुत्र बालकिशन जोशी निवासी पनपालसर, कमलेश विश्रोई पुत्र रामचंद्र निवासी रोड़ा, मदनलाल विश्रोई पुत्र बंशीलाल निवासी उड़सर, सुनिल पुत्र बलराम विश्रोई निवासी सहनीवाला और सुरेश विश्रोई पुत्र भंवरलाल निवासी जोरावरपुरा नोखा शामिल है। 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में जसरासर के बनिया निवासी सुरेश विश्रोई उर्फ शिकार और उड़सर निवासी मदन विश्राई हिस्ट्रीशीटर है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि देर रात ऊपनी गांव के पवन नाम शख्स ने मोबाइल के जरिये कंट्रोल रूम से इत्तला दी कि हमारी ढ़ाणी में कुछ बदमाश मेरे परिवार जनों को डरा धमका रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ऊपनी गांव की ढ़ाणी पहुंची तो वहां परमेश्वर लाल गुरावा अपने परिवार के साथ मौजूद मिला, जिसने पुछने पर बताया कि मेरा लड़का पवन मनी ट्रांसफर का काम करता है, ये लोग पवन के साथ रुपये के लेने देने का हिसाब करने आये है। इस दौरान मौके पर मौजूद युवक परमेश्वर लाल से उलझने लगे और  धमकी दी कि तेरा लड़का पवन हमारे रूपये नहीं लौटा रहा है, हम पवन को देख लेगें । मामला गरमाने पर पुलिस ने युवकों शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments