बीकानेर@ मुकतप्रसाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस व सामाजिक संस्थान के लोग मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार घटना लालगढ़ स्थित टाटा फैक्ट्री के पास की है। जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, जो सड़ चुका है और पूरी बॉडी काली पड़ चुकी है। फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है। शव को मोर्चरी में रखवाकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए है।
0 Comments