Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद, लाठी डंडों से युवक पर हमला

India-1stNews




बीकानेर@ नोखा में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है। बोलेरो में आए 6 लोगों ने लाठी-डंडों से युवक से मारपीट की। हमले में युवक के पैर की हड्डी टूट गई। हमले को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ है। रासीसर पुरोहितान निवासी पीड़ित मोहित बिश्नोई ने बताया कि 24 जून को मोहित के परिवार और हडमान के परिवार के बच्चों के बीच क्रिकेट खेलते समय बहस हो गई थी। इसके बाद हडमान ने धमकी दी थी। घटना वाले दिन मोहित अपने दो साथियों दीपाराम और नरेंद्र के साथ घर जा रहा था। रास्ते में हडमान ने फोन पर किसी को बुला लिया। कुछ देर बाद एक बोलेरो में रविंद्र, मोहित, ऋषभ, सुनिल और मुकेश रिछपाल आ गए। सभी आरोपियों के पास लाठियां थीं। हडमान के हाथ में 3-4 फुट लंबी लोहे की चाबी थी। हडमान ने चाबी से मोहित के दाहिने पैर पर वार किया। मोहित गिर गया और सभी ने लाठियों और लातों से उस पर हमला कर दिया। मोहित के शोर मचाने पर दीपाराम और नरेंद्र मदद के लिए आए। आरोपी बोलेरो में बैठकर फरार हो गए। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि मोहित के पैर की हड्डी टूट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments